May 25, 2024 : 6:33 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

99 नए मामले सामने आए, 3 लोगों की मौत; सावन के पहले सोमवार पर गलता आने वाले कावड़ियों को रोकने के लिए तैनात की गई पुलिस

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 99 नए मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 27, जयपुर में 24, अलवर में 12, कोटा में 9, झुंझुनू में 8, दौसा में 5, उदयपुर में 4, सवाई माधोपुर और राजसमंद में 3-3, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और पाली में 1-1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 20263 पहुंच गया। वहीं, 3 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर में 2 और दूसरे राज्य से आए 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 459 पहुंच गया।

सावन का सोमवार: न कावड़िए न ही गलता का मेला
सावन के पहले सोमवार के लिए गलता में आने वाले कावड़ियों के रोक के बाद जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। अब गलता में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जनाना और मर्दाना कुंड में भी पुलिस तैनात की गई है। जहां से कावड़िए भगवान शिव के अभिषेक के लिए जल लेकर जाते थे। इतिहास में पहली बार गलता में कावड़ियों का प्रवेश वर्जित किया गया।

अजमेर में गर्मी के कारण पीपीई किट में अचेत हुइ महिला चिकित्साकर्मी।

जयपुर में इस साल नहीं निकलेगी गणेशजी की शोभायात्रा
विघ्नहर्ता गणेशजी महाराज के 22 अगस्त को जन्मोत्सव पर कोरोना का विघ्न पड़ने जा रहा है। इसके कारण जयपुर में 35 साल की परंपरा टूटने जा रही है। पांच दिवसीय गणेशोत्सव के अंतर्गत हर साल भव्य लवाजमें और धूमधाम से मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से गढ़ गणेश लिए निकलने वाली शोभायात्रा नहीं निकलेगी।

जोधपुर में 3000 पार मरीज, सिर्फ 23 दिन में मिल गए एक हजार नए मरीज
शहर में कोरोना पॉजिटिव 3000 पार हो गए। अब तक कुल 3005 मरीज शहर में मिल चुके हैं। जब से शहर अनलॉक हुआ, संक्रमित मिलने की गति लगातार बढ़ती जा रही है। शहर में पहला मरीज 21 मार्च को मिला था। इसके बाद 100 मरीज मिलने में जहां 24 दिन लगे, वहीं 1000 मरीज मिलने में 58 दिन लग गए थे। यानी पहले 100 से 1000 मरीज तक आंकड़ा पहुंचने में 34 दिन लगे थे। इसके बाद 1000 मरीज सिर्फ 24 दिन में मिल गए और आंकड़ा 2000 के पार हो गया। अब नए 1000 मरीज 23 दिन में सामने आ चुके हैं। शहर में कुल 3005 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं।

अजमेर में बेरिकेडिंग करने वाला युवक भी पॉजिटिव
शहर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उस क्षेत्र में बेरिकेडिंग लगाने वाला एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। युवक का उपचार चल रहा है। वह कई लोगों के संपर्क में रहा है। विभाग अब उसकी हिस्ट्री तलाशने में जुटा है।

उदयपुर के देवाली क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति को तेज बारिश के बीच एम्बुलेंस में बैठाकर हॉस्पिटल ले जाते हुए मेडिकल की टीम।

राजस्थान: जयपुर में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3552 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 3052 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1796, पाली में 1215, उदयपुर में 786, धौलपुर में 768, कोटा में 745, नागौर में 727, डूंगरपुर में 462, अजमेर में 600, झालावाड़ में 378, सीकर में 625, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 581, टोंक में 207, जालौर में 392, भीलवाड़ा में 269, राजसमंद में 316, झुंझुनूं में 409, चूरू में 336, बीकानेर में 492, जैसलमेर में 129 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 442 मरीज मिले हैं।

इसके अलावा, अलवर में 715, दौसा में 182, बारां में 71, सवाई माधोपुर में 112, करौली में 110, हनुमानगढ़ में 83, प्रतापगढ़ में 139 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 60, बूंदी में 15 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 53 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 134 लोग पॉजिटिव मिले।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 459 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 163 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 59, भरतपुर में 39, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 12, धौलपुर में 10, पाली में 9, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

तस्वीर जयपुर के गलता मंदिर की। जो इस साल कावड़ियों के लिए बंद किया गया।

Related posts

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई:किशन पहलवान गैंग का बदमाश सुनील गिरफ्तार, पिस्टल और दो कारतूस बरामद

News Blast

तेलंगाना के कर्नल संतोष बाबू का तिरंगे में लिपटा शरीर देख परिजनों के आंसू नहीं रुके, पटना के हवलदार सुनील कुमार को जिंदाबाद के नारों के साथ अंतिम विदाई

News Blast

अब वीकेंड पर बंद रहेगा भोपाल; पंजाब में शनिवार, रविवार और छुट्टी के दिन बाहर निकलने पर बैन

News Blast

टिप्पणी दें