May 21, 2024 : 9:43 PM
Breaking News
राज्य

मुंबई: सोशल मीडिया पर लिखा- शायद यह मेरी आखिरी गुड मॉर्निंग, अगली सुबह नहीं देख पाई यह डॉक्टर

[ad_1]

{“_id”:”607fe6dab2d074157f2226e7″,”slug”:”mumbai-doctor-manisha-jadhav-dies-of-covid-a-day-after-saying-goodbye-on-facebook”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u092eu0941u0902u092cu0908: u0938u094bu0936u0932 u092eu0940u0921u093fu092fu093e u092au0930 u0932u093fu0916u093e- u0936u093eu092fu0926 u092fu0939 u092eu0947u0930u0940 u0906u0916u093fu0930u0940 u0917u0941u0921 u092eu0949u0930u094du0928u093fu0902u0917, u0905u0917u0932u0940 u0938u0941u092cu0939 u0928u0939u0940u0902 u0926u0947u0916 u092au093eu0908 u092fu0939 u0921u0949u0915u094du091fu0930″,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”u0926u0947u0936″,”slug”:”india-news”}}

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Wed, 21 Apr 2021 03:15 PM IST

सार
शायद यह मेरी आखिरी गुड मॉर्निंग हो सकती है। शायद मैं आपसे इस मंच के माध्यम से फिर कभी मुलाकात न कर पाऊं। आप सभी अपना ध्यान रखना। शरीर मर जाता है। लेकिन आत्मा नहीं। आत्मा अमर होती है। – डॉ मनीषा जाधव

डॉ मनीषा जाधव
– फोटो : डॉ मनीषा जाधव का फेसबुक अकाउंट

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

शायद यह मेरी आखिरी गुड मॉर्निंग हो सकती है। शायद मैं आपसे इस मंच के माध्यम से फिर कभी मुलाकात न कर पाऊं। आप सभी अपना ध्यान रखना। शरीर मर जाता है। लेकिन आत्मा नहीं। आत्मा अमर होती है। यह अंतिम शब्द सेवरी टीबी अस्पताल की 51 वर्षीय वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ मनीषा जाधव के थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कोरोना की वजह से उनकी मौत हो गई। 

गौरतलब है कि पूरे अस्पताल में डॉ मनीषा जाधव को क्लिनिकल और प्रशासनिक भूमिकाओं को बड़ी अच्छी तरह निभाने के लिए जाना जाता था। रिपोर्ट के अनुसार डॉ जाधव, सिविक हेल्थ सेटअप में से संक्रमण के कारण मरने वाली पहली डॉक्टर बन गई हैं।

हम तो असहाय हैं, आप सावधान रहें : डॉ. तृप्तिकोरोना महामारी के इस संकट में सभी की आशाएं टीका तैयार कर रहे वैज्ञानिकों और धरती पर भगवान का रूप समझे जाने वाले डॉक्टरों पर है। चुनौतीपूर्ण इस माहौल में अब उनका भी धैर्य जवाब देता जा रहा है। इसके बावजूद  वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और लोगों को सावधानी बरतने को कह रहे हैं।

मुंबई की संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ति का एक ऐसा ही भावुक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आसुओं को किसी तरह रोकते हुए वह कह रही हैं ऐसा वक्त पहले कभी नहीं देखा, जब इतने सारे लोगों को एस साथ मैनेज करन पड़ा हो। हम लोगों को घरों में ऑक्सीजन लगाकर मैनेज कर रहे हैं।

मौजूदा स्थिति में इमोशनल ब्रेकडाउन हम सभी डॉक्टरों में भी कहीं न कहीं हो रहा है। इसलिए अपना ख्याल रखें और खुद को सुरक्षित रखें। कोरोना को हल्के में ना लें और अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए प्रार्थना करें।

वीडियों में तृप्ति की आंखें नम हैं और कह रही हैं, धीरे-धीरे बहुत सारे शहरों की हालत खराब होती जा रही है। मरीजो के लिए बैड नहीं है। हम लोगों ने इससे पहले ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी थी। हम असहाय हैं। अगर आपको लगता है आपको पिछले साल कोरोना नहीं हुआ था और आप सुपर होरो हो, आपकी इमिन्युनिटी बहुत अच्छी है आपको कुछ नहीं होगा तो आप गलतफहमी में हो।

हम लोग 35 साल के युवाओं को देख रहे हैं, जो वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। हम आपको उस स्थिति में नहीं देखना चाहते। कोरोना वायरस अभी आपको सभी जगह मौजूद है और इस कारण आप जब भी घर से बाहर निकलें,मास्क जरूर पहनें। बुखार आने पर घबराने की जरूरत नहीं है। जरूरी होने पर ही अस्पताल में भर्ती हो क्योंकि आपसे ज्यादा जरूरत दूसरे को हो सकती है। डॉक्टर के संपर्क में रहें। कोरोना टीका जरूर लगवाएं।

अभी तक महाराष्ट्र में कुल 168 डॉक्टरों की मृत्युइंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल 18,000 डॉक्टर, कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से कोरोना संक्रमण की वजह से 168 की मौत हो गई है। बता दें पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 62,097 मामले सामने आए हैं। वहीं 519 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गवाई है। 

विस्तार

शायद यह मेरी आखिरी गुड मॉर्निंग हो सकती है। शायद मैं आपसे इस मंच के माध्यम से फिर कभी मुलाकात न कर पाऊं। आप सभी अपना ध्यान रखना। शरीर मर जाता है। लेकिन आत्मा नहीं। आत्मा अमर होती है। यह अंतिम शब्द सेवरी टीबी अस्पताल की 51 वर्षीय वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ मनीषा जाधव के थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कोरोना की वजह से उनकी मौत हो गई। 

May be last Good Morning. I may not meet you here on this plateform. Take care all. Body die. Soul doesnt. Soul is immortal 🙏🙏🙏🙏

Posted by Manisha Jadhav on Saturday, 17 April 2021

गौरतलब है कि पूरे अस्पताल में डॉ मनीषा जाधव को क्लिनिकल और प्रशासनिक भूमिकाओं को बड़ी अच्छी तरह निभाने के लिए जाना जाता था। रिपोर्ट के अनुसार डॉ जाधव, सिविक हेल्थ सेटअप में से संक्रमण के कारण मरने वाली पहली डॉक्टर बन गई हैं।

हम तो असहाय हैं, आप सावधान रहें : डॉ. तृप्ति
कोरोना महामारी के इस संकट में सभी की आशाएं टीका तैयार कर रहे वैज्ञानिकों और धरती पर भगवान का रूप समझे जाने वाले डॉक्टरों पर है। चुनौतीपूर्ण इस माहौल में अब उनका भी धैर्य जवाब देता जा रहा है। इसके बावजूद  वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और लोगों को सावधानी बरतने को कह रहे हैं।

मुंबई की संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ति का एक ऐसा ही भावुक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आसुओं को किसी तरह रोकते हुए वह कह रही हैं ऐसा वक्त पहले कभी नहीं देखा, जब इतने सारे लोगों को एस साथ मैनेज करन पड़ा हो। हम लोगों को घरों में ऑक्सीजन लगाकर मैनेज कर रहे हैं।

मौजूदा स्थिति में इमोशनल ब्रेकडाउन हम सभी डॉक्टरों में भी कहीं न कहीं हो रहा है। इसलिए अपना ख्याल रखें और खुद को सुरक्षित रखें। कोरोना को हल्के में ना लें और अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए प्रार्थना करें।

वीडियों में तृप्ति की आंखें नम हैं और कह रही हैं, धीरे-धीरे बहुत सारे शहरों की हालत खराब होती जा रही है। मरीजो के लिए बैड नहीं है। हम लोगों ने इससे पहले ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी थी। हम असहाय हैं। अगर आपको लगता है आपको पिछले साल कोरोना नहीं हुआ था और आप सुपर होरो हो, आपकी इमिन्युनिटी बहुत अच्छी है आपको कुछ नहीं होगा तो आप गलतफहमी में हो।

हम लोग 35 साल के युवाओं को देख रहे हैं, जो वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। हम आपको उस स्थिति में नहीं देखना चाहते। कोरोना वायरस अभी आपको सभी जगह मौजूद है और इस कारण आप जब भी घर से बाहर निकलें,मास्क जरूर पहनें। बुखार आने पर घबराने की जरूरत नहीं है। जरूरी होने पर ही अस्पताल में भर्ती हो क्योंकि आपसे ज्यादा जरूरत दूसरे को हो सकती है। डॉक्टर के संपर्क में रहें। कोरोना टीका जरूर लगवाएं।

अभी तक महाराष्ट्र में कुल 168 डॉक्टरों की मृत्यु
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल 18,000 डॉक्टर, कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से कोरोना संक्रमण की वजह से 168 की मौत हो गई है। बता दें पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 62,097 मामले सामने आए हैं। वहीं 519 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गवाई है। 

[ad_2]

Related posts

PM मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट का लोकार्पण, जानिए इससे क्या होगा फायदा

News Blast

कोरोना: देश में 242 दिनों बाद सबसे कम सक्रिय मरीज,

News Blast

बिहार: जीतन राम मांझी बने प्रोटेम स्पीकर, जानें क्या होती हैं शक्तियां

News Blast

टिप्पणी दें