May 5, 2024 : 9:49 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

कोरोना: देश में 242 दिनों बाद सबसे कम सक्रिय मरीज,

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना कम है। वहीं इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में 14,021 लोग स्वस्थ भी हुए हैं लेकिन कल की तुलना में यह आंकड़ा कम है। इसके अलावा भारत में अब कोरोना के 1,62,661 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 142 दिनों में सबसे कम है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,55,653 हो गई है, वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या  3,35,97,339 हो गई है।मंगलवार को जारी आंकड़े 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,306 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस दौरान 443 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि कल 18,762 लोग स्वस्थ भी हुए थे। हालांकि, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या से तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। त्योहारों के समय कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है। कई राज्यों में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट सक्रिय हो रहा है।

AY.4.2 कोरोना वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
भारत में AY.4.2 नामक कोरोना के नए वेरिएंट सामने आने के बाद से सरकार के साथ-साथ लोगों की चिंता भी एक बार फिर से बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को इस मामले पर बात करते हुए कहा कि सरकार की नजर इस मामले पर बनी हुई है और हर स्तर से इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीमों पर विभिन्न प्रकारों का अध्ययन और विश्लेषण का जिम्मा है।

बीते 24 घंटे में 13,05,962 सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 13,05,962 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,32,07,505 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 103 करोड़ के पार
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,03,53,25,577 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 55,89,124 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गईं।

Related posts

मुंबई काे पीछे छाेड़ दिल्ली अब देश का सबसे संक्रमित महानगर बना, 3,788 नए केस के बाद 70,390 संक्रमित हुए

News Blast

ट्रम्प आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन:‘सेव अमेरिका’ रैली के बहाने अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी से दावेदारी, ऐसा पहले किसी अमेरिकी नेता ने नहीं किया

News Blast

रेलवे स्टेशन पर भी बनवा सकते हैं Aadhaar और PAN Card, शुरू हुई यह सर्विस

News Blast

टिप्पणी दें