May 6, 2024 : 2:30 PM
Breaking News
राज्य

UP Panchayat Chunav 2021 Live: महराजगंज में प्रत्याशियों में धक्कामुक्की, एक पक्ष का बूथ के पास पैसे बांटने का आरोप

[ad_1]

11:03 AM, 19-Apr-2021

प्रतापगढ़ : दो पन्नों की सूची गायब होने पर भड़के ग्रामीण
प्रतापगढ़ की ग्राम सभा गढ़ी मानिकपुर में प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ से मतदान की दो पन्नों की सूची गायब हो गई है। जिसको लेकर जनता में काफी आक्रोश है। जनता मुर्दाबाद के नारे लगा रही है। प्रतापगढ़ के कालाकांकर में मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

10:56 AM, 19-Apr-2021

मैनपुरी: दो घंटे में 10.7 प्रतिशत मतदान 
मैनपुरी जिले में पहले दो घंटे में 10.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। 9 ब्लॉकों में से सर्वाधिक जागीर और कुरावली में 15 फीसदी वोटिंग हुई है। 

 

10:49 AM, 19-Apr-2021

महराजगंज में प्रत्याशियों में धक्कामुक्की
महराजगंज के मुंडेरा कला गांव में मतदान के दौरान प्रत्याशियों में धक्का मुक्की हो गई। इसके बाद सदर कोतवाल मनीष सिंह टीम के साथ पहुंचे और मामले को शांत करवाया। एक पक्ष के प्रत्याशी का आरोप है कि बूथ के पास पैसे बांट रहे थे।

10:45 AM, 19-Apr-2021

मुजफ्फरनगर में सुबह 9:00 बजे तक 11.70 प्रतिशत मतदान
मुजफ्फरनगर में पंचायत चुनाव में सुबह 9:00 बजे तक 11.70 प्रतिशत मतदान हुआ। एक वोटर द्वारा चार बैलेट पेपर पर मोहर लगाकर मत पेटी में बैलेट पेपर डाला जा रहा है। इस वजह से मतदान की प्रक्रिया धीमी हो रही है। जबकि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी है। बागपत जिले में सुबह 9 बजे तक 11.16 फीसदी मतदान हुआ है। बिजनौर में 9 बजे तक मतदान 12.30 प्रतिशत है। 

 

10:30 AM, 19-Apr-2021

आजमगढ़ : सुबह से ही बूथों पर उमड़ी भारी भीड़
आजमगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार की सुबह सात बजे से सभी बूथों पर मतदान जारी है। मतदान शुरू होते ही बूथों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव की सरकार को चुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जनपद में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान का कार्य सुबह सात बजे शुरू हो गया। 

 

10:15 AM, 19-Apr-2021

वाराणसी: हल्की झड़प के बीच सुबह 9 बजे तक 9 प्रतिशत हुआ मतदान
वाराणसी में वोट डलवाने को लेकर हल्की झड़प के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह नौ बजे तक 9 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं। मतदान केन्द्र पर भीड़ के चलते कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो पा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत के लिए 8 विकास खंडों के 850 मतदान केंद्रों के 2592 बूथों पर वोटिंग जारी है। 

 

10:09 AM, 19-Apr-2021

मतदान देरी से शुरू होने पर ग्रामीणों में रोष
ललितपुर जिले के तालबेहट के ग्राम सुनोरी में क्षेत्र पंचायत सदस्य, सट्टा कडेसराकला में क्षेत्र पंचायत सदस्य और वार्ड नंबर 6 के मतपत्र सही नहीं निकले। इसलिए मतदान काफी देरी से शुरू हो पाया। जिससे ग्रामीणों में रोष देखा गया। 

10:01 AM, 19-Apr-2021

इटावा: बिना मास्क लगाए लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
इटावा के निवाड़ीकला में एएसपी ग्रामीण और एडीएम ने पोलिंग बूथ का दौरा किया। यहां बिना मास्क लगाए लोगों को पुलिस ने खदेड़ा।

 

09:53 AM, 19-Apr-2021

नौ बजे तक 10 फीसदी से ज्यादा मतदान
पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है। महराजगंज जिले में सुबह नौ बजे तक 11.3 प्रतिशत मतदान हुआ है। चित्रकूट में सुबह 9:00 बजे तक 9.12 फीसदी वोटिंग हुई है। अमरोहा में सुबह नौ बजे तक 10.11 प्रतिशत मत पड़े हैं। एटा जिले में सुबह 9:00 बजे तक 11.08 फीसदी मतदान हुआ। इटावा जिले में 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ। ललितपुर जिले में सुबह नौ बजे तक 10.50 प्रतिशत मतदान रहा।

09:42 AM, 19-Apr-2021

लखनऊ : मतदान शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में रोष
राजधानी लखनऊ में मतदान जारी है। रेवामऊ गांव में सुरजन नाम के व्यक्ति की उम्र 85 साल है। स्वयं वोट डालने पहुंचे। उनका कहना है कि अपने मत के अधिकार का प्रयोग कर अपना मनपसंद प्रत्याशी चुनना चाहिए। वो कभी वोट डालने से नहीं चूके। बख्शी का तालाब के गांव टिकारी में आठ बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ। जिससे ग्रामीणों में रोष दिखाई दिया। 

 

09:37 AM, 19-Apr-2021

ग्रेटर नोएडा में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह 
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए ग्रेटर नोएडा में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है। बिसाहड़ा गांव के एक मतदान केंद्र पर सुबह से ही लोगों की लाइन लगी है। वहीं, जेवर के रामपुर गांव में मतदान के केंद्र पर मतदाताओं की कतार लगीं है।

 

Greater Noida: People cast their vote for the second phase of Uttar Pradesh Panchayat polls. Visuals from a polling booth in Bisahda village. pic.twitter.com/fFBgpbL4Pd

— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2021

09:34 AM, 19-Apr-2021

हसनपुर में मां के साथ पहली बार दो युवतियों ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश के गजरौला के गांव पट्टी में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है। ग्रामीण मतदाता अपनी बारी आने के इंतजार में जमीन पर बैठे हैं। अमरोहा के गांव इब्राहिमपुर में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लाइन लगी है। 70 वर्षीय टीका राम हसनपुर के शाहपुर कला बूथ पर वोट डालने के लिए लाइन में लगे दिखाई दिए। हसनपुर के शाहपुर कला बूथ पर  मासूम बच्चे को गोद में लेकर महिला नांदिया ने मत का प्रयोग किया। इसके अलावा हसनपुर के शाहपुर कला बूथ पर मां के साथ पहली बार दो युवतियों ने वोट डाला। 

09:25 AM, 19-Apr-2021

महराजगंज: बैलेट पेपर नहीं होने के कारण डेढ़ घंटा बाधित रहा मतदान 
महराजगंज के करमहा गांव में बूथ संख्या-81 पर वार्ड संख्या 14 और 15 पर बैलेट पेपर नहीं होने के कारण मतदान डेढ़ घंटा बाधित रहा, सेक्टर मजिस्ट्रेट के आने के बाद बैलेट पेपर आया है।

09:21 AM, 19-Apr-2021

लखनऊ के 8 विकास खंडों के 641 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
त्रिस्तरीय पंचायत के लिए लखनऊ के 8 विकास खंडों के 641 मतदान केंद्रों के 1776 बूथों पर वोटिंग जारी है। 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 105 सेक्टर पुलिस ऑफिसर, 26 जोनल मजिस्ट्रेट व 26 जोनल पुलिस ऑफिसर, 8 प्रशासनिक मजिस्ट्रेट व 8 सर्किल ऑफिसर और 8 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सुपर जोनल पुलिस ऑफिसर पुलिस बल सहित मुस्तैद हैं।

09:17 AM, 19-Apr-2021

गोंडा: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां  
गोंडा जिले के मनकापुर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मनकापुर कोट गांव में 8 बूथ बनाए गए है। सुबह 8.20 बजे तक 482 वोट पड़ चुके हैं। मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लगी है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। चुनाव शांति पूर्वक चल रहा है।



[ad_2]

Related posts

IND vs ENG 2nd Test LIVE Score: दूसरे दिन भारत की खराब शुरुआत, अक्षर पटेल के रूप में सातवां झटका

Admin

सियासत : कैप्टन की चाय पार्टी में ऐसा क्या हुआ कि प्रियंका गांधी को करना पड़ा फोन, सिद्धू दोबारा पंजाब भवन लौटे

News Blast

पंजाब: पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सुखविंदर डैनी से मिलने पहुंचे पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

News Blast

टिप्पणी दें