May 20, 2024 : 2:39 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

ब्लूटूथ स्पीकर: अपनी टीवी के साथ कनेक्ट करें होम थिएटर, फिर सिनेप्लेक्स जैसा साउंड मिलेगा; खर्च 5 हजार से कम

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली16 घंटे पहले

कॉपी लिंक

टीवी का साउंड दमदार नहीं हो तब उसे देखने का मजा फीका हो जाता है। मार्केट में मौजूद टीवी में 10 वॉट या 20 वॉट तक साउंड होता है। हालांकि, उसके साउंड में दमदार बास नहीं मिलता। ऐसे में 5.1 चैनल स्पीकर की मदद से टीवी के साउंड की कमी को पूरी किया जा सकता है। इन स्पीकर की साउंड क्वालिटी इनती दमदार होता है कि आपको घर पर सिनेप्लेक्स जैसी फीलिंग आने लगेगी।

क्या है 5.1 चैनल स्पीकर?5.1 चैनल का स्पीकर का मलतब ये है कि इसमें 1 वूफर और 5 स्पीकर मिलेंगे। इसी तरह, मार्केट 4.1 या 3.1 चैनल स्पीकर भी मिलते हैं। इन में एक वूफर और अन्य स्पीकर होते हैं। वूफर साउंड में बास जोड़ता है जिससे उसकी क्वालिटी प्रीमियम हो जाता है। 5.1 चैनल में मौजूद 5 स्पीकर में 2 सामने के लेफ्ट और राइट, वहीं 2 पीछे के लेफ्ट और राइट, एक अन्य स्पीकर सब वूफर होता है। ये टीवी से कनेक्ट करके घर के चारों कौने में फिट कर दिए जाते हैं।

कितने से शुरू हो जाती है कीमत?ऐसे स्पीकर की ऑनलाइ प्राइस 3000 से 3500 रुपए के बीच शुरू हो जाती है। वहीं, इनकी कीमत कई लाख रुपए तक होती है। हम आपको जिन स्पीकर के बारे में बता रहे हैं उन सभी की कीमत 5,000 रुपए या उससे कम है। ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सबसे ज्यादा बिकने वाले स्पीकर भी हैं। इनमें 2.1 और 4.1 मॉडल भी शामिल हैं। ये सभी मॉडल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।

स्पीकर की लिस्ट

मॉडलकीमतZEBRONICS Zeb-Twist 5.1 90 W Bluetooth2,999 रुपएPhilips SPA8140B/94 4.1 Channel3,990 रुपएZebronics BT6860RUCF 5.1 Bluetooth Speakers3,999 रुपएReconnect Thunderstorm II 2.1 ch4,490 रुपएIntex IT – 3510 FMUB 2.1 Home Speaker 86 W Bluetooth4,499 रुपएiBall Black Theatre 5.1 Home Theater System4,649 रुपएiBall Theatre 5.1 30 W Bluetooth Home Theatre4,849 रुपएMarQ By Flipkart MA80W51 80 W Bluetooth4,999 रुपएखबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

7 साल से साथ थे प्रेमी-प्रेमिका, लड़की के घरवाले शादी के लिए नहीं माने तो SP ने उठाया ये कदम

News Blast

साल का तीसरा इवेंट आयोजित करने जा रहा Apple, ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च

News Blast

Samsung Galaxy A22 का 5G वेरिएंट आज भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

News Blast

टिप्पणी दें