April 28, 2024 : 5:39 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Samsung Galaxy A22 का 5G वेरिएंट आज भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) अपने स्मार्टफोन Galaxy A22 का 5G वर्जन आज भारत में लॉन्च करने जा रही है. पिछले महीने ही इस फोन को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है और हाल ही में इस फोन के 4G वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा गया है. फोन में 6 GB रैम के अलावा 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि ये फोन 20 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 

स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक TB तक बढ़ाया जा सकता है. 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मौजूद है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  

बैटरी
पावर के लिए Samsung Galaxy A22 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. स्मार्टफोन ग्रे, मिंट, वॉयलेस और व्हाइट कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, सिर्फ इतनी है कीमत

OnePlus Nord CE 5G: स्लिम डिजाइन और दमदार परफॉरमेंस के साथ मिलेगा शानदार फोटोग्राफी का मजा

Related posts

आईटेल का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन: फोन पर जियो दे रही 3000 रुपए तक के वाउचर का फायदा, इसकी कीमत 3899 रुपए

Admin

Smartphone Hacking: स्मार्टफोन में अगर दिखे ये संकेत, तो समझ लें फोन हो गया है हैक

News Blast

नया 5G स्मार्टफोन: 19 मई को लॉन्च होगा पोको M3 प्रो 5G; इसमें 33 हजार वाले रियलमी V13 5G जैसा प्रोसेसर मिलेगा, लेकिन कीमत होगी कम

Admin

टिप्पणी दें