May 5, 2024 : 10:33 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

आईटेल का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन: फोन पर जियो दे रही 3000 रुपए तक के वाउचर का फायदा, इसकी कीमत 3899 रुपए

[ad_1]

Hindi NewsTech autoItel Brings In The Most Affordable 4G Smartphone, Itel A23 Pro At Sub 4K; Price Is Rs 3899

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 घंटे पहले

कॉपी लिंक

itel और Jio की पार्टनर्शिप से भारत में सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। itel ने भारत में itel A23 Pro स्मार्टफोन को 4,999 रुपए की कीमत है। लेकिन कंपनी इस स्मार्टफोन पर स्पेशल डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। जिससे फोन को महज 3,899 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। यदि जियो यूजर्स इस फोन पर 249 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं, तो उन्हें 3000 रुपए तक के वाउचर का फायदा मिलेगा।

itel A23 Pro स्मार्टफोन में प्राइमरी सिम Jio का होगा और दूसरे सिम स्लॉट में किसी भी कंपनी का सिम यूज किया जा सकता है। itel A23 Pro भारत में 1 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

itel A23 Pro के स्पेसिफिकेशन

इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया है। इस फोन में दी गई डिस्प्ले FWVGA ब्राइट सपोर्ट के साथ आती है। जिससे डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सेल है। इससे पिक्चर क्रॉप नहीं होगी।लेटेस्ट itel A23 Pro स्मार्टफोन को Android Go Edition का सपोर्ट है।इस स्मार्टफोन को 1.4GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। जिससे नेटवर्क स्पीड सामान्य रहेगी।फोन में 1GB की रैम और 8GB की स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसकी मदद से फोन की स्टोरेज 32GB तक बढ़ाई जा सकती है। ऑनलाइन क्लास वाले ऐप को डाउनलोड करके बिना किसी लैक के अटैंड कर सकते हैं।फ्रंट में VGA सिंगल कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है। फोन के बैक में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कैमरा सेंसर दिया गया है। यह डिवाइस स्मार्ट फेस अनलॉक फीचर से लैस है।फोन में 2400 mAh बैटरी मिलेगी। ये पावर सेविंग मोड सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल 4G सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, WiFi और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।इसमें एक चमकदार ग्रेडिएंट टोन कलर फिनिश है और यह दो कलर ऑप्शन सफायर ब्लू और लेक ब्लू के वेरिएंट हैं।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

कूलर इस्तेमाल का सही तरीका: कूलर से ठंडी हवा के लिए 5 बातें हमेशा ध्यान रखें, ये पुराने और नए दोनों कूलर के लिए जरूरी

Admin

इन 5 एंड्रॉयड गेम्स पर मिलेगा पबजी जैसा मजा, इनमें शानदार ग्राफिक्स और सराउंड साउंड दिया; दोस्तों के साथ मिलकर खेल पाएंगे

News Blast

एपल अपने होममेड प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है पहला लैपटॉप, यूजर को मिलेगा पहले से बेहतर एक्सपीरियंस

News Blast

टिप्पणी दें