April 24, 2024 : 12:32 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

नया 5G स्मार्टफोन: 19 मई को लॉन्च होगा पोको M3 प्रो 5G; इसमें 33 हजार वाले रियलमी V13 5G जैसा प्रोसेसर मिलेगा, लेकिन कीमत होगी कम

[ad_1]

Hindi NewsTech autoPoco M3 Pro 5G Will Launch On May 19; It Will Get A Processor Like Realme V13 5G With 33 Thousand, But The Price Will Be Less

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली16 घंटे पहले

कॉपी लिंक

पोको M3 प्रो 5G फोन 19 मई को लॉन्च होगा। जो भारत में इसी साल फरवरी में लॉन्च हुए Poco M3 फोन का अपग्रेडेड वर्जन है। पोको जीओमी का सब ब्रांड है, जिसने अभी पोको M3 प्रो 5G फोन के कुछ फीचर के बारे में बताया है। इसके भारत में लॉन्च होने की डेट नहीं आई है, लेकिन जल्द ही ये भारत में आएगा। यह जानकारी पोको ने ट्वीट के जरिए बताई है। डायमेंसिटी प्रोसेसर 700 के स्मार्टफोन भारत में आ रहे हैं। उनमें से ज्यादातर फोन मिड बजट होते हैं। वहीं बात रियलमी 8 5G की कीमत की करें तो वो 14000 रुपये थी। इसलिए कहा जा सकता है कि पोको M3 प्रो 5G फोन की कीमत 17 हजार से 20 हजार के बीच हो सकती है।

फोन में डायमेंसिटी प्रोसेसर 700

इस फोन में मीडिया टेक डायमेंसिटी प्रोसेसर 700 है जो इस फोन को अलग बनाता है। यह प्रोसेसर जियोमी रेडमी नोट 10 5G (13466 रुपये) ओप्पो A55 5G (16926 रुपये) ,रियलमी V13 5G(32799रुपये) जैसे फोन में यूज किया गया है। फोन में डायमेंसिटी प्रोसेसर 700 होने से फोन के सभी फीचर में स्पीड बढ़ती है। डिस्प्ले में कलर एक्सपीरियंस बढ़ता है। रिफ्रेश रेट 90Hz हो जाती है, जिससे एनिमेशन और गेमिंग में इमेज ब्लर नहीं होती है। इससे इमेज,वीडियो,गेमिंग,कनेक्टिविटी और शानदार पावर मिलती है। कम लाइट में इसका सेंसर ऑब्जेक्ट पर फोकस करके फोटो कैप्चर करता है। दोनों सिम 5G होती है। वॉइस सर्चिंग को आसान बनाता है। अमेजन की एलेक्सा फीचर जैसे वॉयस फीचर सपोर्ट करता है। बैटरी के उपयोग को कम करता है जिससे बैटरी अधिक देर तक चलती है।

पोको M3 प्रो 5G फोन के एक्सपेक्टेड फीचर्स

फोन में 6GB की रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और येलो में होगा। इसमें 48 MP + 2 MP + 2 MP मेगापिक्सल कॉम्बिनेशन वाला अल्ट्रा वाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस वाला रियर कैमरा मिल सकता है। इसमें बीच में 8MP पंच होल सेल्फी कटआउट दिया जा सकता है। पोको एम3 प्रो 5जी में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वी 5.1 मौजूद होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

महिंद्रा कार की कीमतें बढ़ी:1 जुलाई से कंपनी के 8 मॉडल महंगे, सबसे ज्यादा 92 हजार रुपए तक महंगी हुई थार; देखें नई प्राइस लिस्ट

News Blast

म्यूजिक लवर्स की डिमांड को पूरा करते हैं U&i इयबड्स, 80 ग्राम वजन और 8 घंटे बैकअप मिलेगा; कीमत 999 रुपए

News Blast

बालाघाट में एक महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म, 3 बेटे और एक बेटी

News Blast

टिप्पणी दें