May 11, 2024 : 4:59 PM
Breaking News
मनोरंजन

भास्कर इंटरव्यू:हंगामा-2 शिल्‍पा शेट्टी और परेश रावल के कंधों पर सवार नहीं है, बाकी राज कुंद्रा से मेरा कोई लेना-देना नहीं: रतन जैन

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Hungama 2 Producer Ratan Jain On Raj Kundra Porn Case Controversy: Film Not On Shoulders Of Shilpa Shetty And Paresh Rawal And I Have Nothing To Do With Rest Of Raj Kundra

एक घंटा पहलेलेखक: अमित कर्ण

  • कॉपी लिंक
  • शिल्‍पा फिल्‍म की हीरोइन भी नहीं है, वह तो महज एक्‍टर भर है
  • राज कुंद्रा विवाद के चलते ‘हंगामा 2’ को लोग ज्‍यादा देखेंगे

हंगामा 2 रिलीज से पहले दूसरी वजहों के चलते ‘हंगामेदार’ माहौल में है। फिल्‍म की मेन लीड के पति राज कुंद्रा पर संगीन आरोपों की झड़ी लगी हैं। फिल्‍म के प्रोड्यूसर रतन जैन का मानना है कि इस विवाद से उनका कोई लेना देना नहीं है। फिल्‍म को नुकसान तब पहुंचता, अगर शिल्‍पा शेट्टी फिल्‍म की प्रोड्यूसर होतीं। पेश हैं उनसे हुई खास बातचीत के प्रमुख अंश-

  • आपसे इन दिनों तो एक ही सवाल हो रहें होंगे?

देखिए राज कुंद्रा से तो मेरा कोई लेना देना नहीं है। मेरी फिल्‍म में बस शिल्‍पा शेट्टी ने काम किया है। फिल्‍म की पब्लिसिटी भी खत्‍म हो चुकी है। शिल्‍पा के पर्सनल मैटर से हमारा कोई लेना देना नहीं है।

  • हालांकि हर जगह तो ‘शिल्‍पा शेट्टी के पति’ ही लिखा जा रहा है?

वह तो होगा ही न, वरना राज कुंद्रा को कौन जानता है। हां राज कुंद्रा कैसे बॉलीवुड हो गया। वह न प्रोड्यूसर है, न एक्‍टर है न डायरेक्‍टर है। वह एक एक्‍ट्रेस का पति है। एक बड़ी एक्‍ट्रेस का पति कुछ करे तो उसे बॉलीवुड से कैसे जोड़ा जा सकता है।

  • डर है कि कहीं ‘हंगामा 2’ को भी कहीं बॉयकॉट फिल्‍म के नारे न झेलने पड़ें?

जी नहीं। फिल्‍म वीनस की है। कानूनन इसका उनसे क्‍या लेना देना। किसी के परिवार में कोई एक गलत करे तो पूरे परिवार का खाना पीना बंद हो जाएगा क्‍या। वो तो मेरे परिवार भी नहीं हैं। शिल्‍पा ने बस काम किया है। अगर वो प्रोड्सूर होती तो आप कुछ भी कर सकते थे। शिल्‍पा तो फिल्‍म भी एक एक्‍टर है महज, हीरोइन भी नहीं है।

  • यह सवाल इसलिए उठा कि सुशांत सिंह राजपूत के गुजरने के ठीक बाद जब आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘सड़क2’ आई तो फिल्‍म को काफी विरोध झेलना पड़ा था?

उस तरह के इशू का एंड सबको पता है। वैसे दस इशु में से नौ इशु फुस्‍स हो जाते हैं, जब असल वजह सामने आती है तो। हां, मामले जब नए नए गर्म होते हैं, तब जरूर सोशल मीडिया पर एक गैंग सक्रिय हो जाता है। अल्‍टीमेटली तो लॉ अपना काम करेगा न। हम आप बोलने वाले कोई नहीं होते।

  • चूंकि शुक्रवार को ही राज कुंद्रा मामले की हियरिंग है और फिल्‍म भी साथ में रिलीज हो रही है। तो भी कोई असर नहीं पड़ेगा?

बिल्‍कुल नहीं। सवाल ही नहीं। ‘हंगामा2’ देखने पर लगेगा कि वह बस एक एक्‍टर महज भर है। फिल्‍म उनके बारे में नहीं है।

  • पर क्‍या यह कहा जाए कि फिल्‍म तो शिल्‍पा और परेश रावल के कंधों पर है?

जी नहीं। फिल्‍म उनसे पहले मीजान के कंधे पर है। बहुत ज्‍यादा अहम रोल प्रणीता सुभाष का है। सबसे बड़ा रोल तो आशुतोष राणा का है। फिर जाकर कहीं यह फिल्‍म परेश रावल जी और आखिर में शिल्‍पा के कंधों पर है। ये दोनों कहानी के मेन पात्र नहीं हैं।

  • पर शिल्‍पा को ‘सुपर डांसर’ के जज से हटाने की मांग कितनी जायज मानते हैं?

यह हमेशा से होता आया है, फिर ठीक हो जाता है। ‘सुपर डांसर’ एक अलग चीज है। वहां पर वह जज है। फिल्‍म अलग मामला है।

  • वैसे राज कुंद्रा विवाद का असर फिल्‍म पर क्‍या पड़ेगा?

लोग ज्‍यादा देखेंगे ‘हंगामा2’। पर मेरा सवाल है कि अगर आप को हंगामा2’ देखनी है तो क्‍या आप राज कुंद्रा जैसे विवाद का इंतजार करेंगे। बाकी सोशल मीडिया पर वैसे ही लोग ऐसे विवादों पर लगे रहते हैं, जिनके पास बहुत खाली टाइम होता है। या जिन्‍हें बस गॉसिपों में मजा भर आता है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

अमिताभ बच्चन ने घर में लगे 43 साल पुराने गुलमोहर से जुड़ी यादें शेयर कीं, बताया किस तरह घर का नाम रखा था ‘प्रतीक्षा’

News Blast

करणी सेना के निशाने पर आए प्रकाश झा, वेबसीरीज आश्रम का ट्रेलर और पूरी सीरीज पर रोक लगाने भेजा नोटिस

News Blast

Facebook पर मिले सच्चे प्यार ने 18 दिनों तक किया लड़की का रेप! लाखों रुपये हड़पे

News Blast

टिप्पणी दें