February 7, 2025 : 12:48 AM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय क्राइम खबरें टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग महाराष्ट्र राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

7 साल से साथ थे प्रेमी-प्रेमिका, लड़की के घरवाले शादी के लिए नहीं माने तो SP ने उठाया ये कदम

दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 7 साल से साथ रह रहा कपल आखिर शादी की डोर में बंध ही गया. दतिया SP ने ऑफिस के बाहर प्रेमी-प्रमिका की शादी करवा दी. इस शादी से पहले उन्होंने दोनों के परिवार को बुलाया और समझाकर शादी के लिए राजी कर लिया. इसके बाद परिवार राजी हुए और दोनों को हमसफर बनाने के लिए मान गए.

गौरतलब है कि प्रेमी अशोक और प्रेमिका संध्या भांडेर के कुतौली गांव के रहने वाले हैं. दोनों शादी के लिए दतिया SP से मदद मांगने पहुंचे थे. दरअसल, संध्या का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था. SP ने प्रेमी जोड़े से सहमति ली और दोनों के परिजनों को दतिया बुलाया. लड़के के परिजन तो दतिया पहुंच गए और शादी की रजामंदी भी दे दी, लेकिन लड़की के परिजन दतिया नहीं पहुंचे. इस पर SP अमन सिंह राठौर ने कहा कि आप दोनों रस्में पूरी करें. आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. शादी के लिए सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद प्रेमी जोड़े ने एसपी ऑफिस के बाहर एक-दूसरे को फूल मालाएं पहनाई और एक हो गए.

प्रेमी अशोक दौहरे ने बताया कि वो 7 साल पहले संध्या से मिला था. दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. संध्या ने इस मौके पर मीडिया को बताया कि वह अशोक के ही साथ रहना चाहती है. उसने बताया कि जब उसने अपने परिजनों से पूछा था तो उसके माता-पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए वे SP से मदद की गुहार लगाने दतिया आए

Related posts

फ्यूल की बचत: मैग्नाइट, सोनेट, नेक्सन या हुंडई वेन्यू, किस सब-कॉम्पैक्ट SUV में मिलेगा सबसे ज्यादा माइलेज? अलग-अलग वैरिएंट्स की पूरी डिटेल

Admin

इन आईटी और फार्मा स्टॉक ने किया निवेशकों को मालामाल, 6 महीने में दोगुना से ज्यादा बढ़ी शेयरों की कीमतें

News Blast

न्यू सेल्टॉस और सोनेट लॉन्च: 17 नए अपडेट्स के साथ आएंगी दोनों कार, लॉन्चिंग के साथ बुकिंग भी शुरू; सोनेट की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए

Admin

टिप्पणी दें