April 29, 2024 : 6:55 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

बदला मौसम का मिजाज, रीवा-शहडोल, जबलपुर समेत इन जिलों में बारिश की संभावना

भोपाल. मध्य प्रदेश में ठंड दोबारा परेशान करेगी. प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया और शाम को छुटपुट बारिश होने की संभावना है. इस बूंदाबांदी से प्रदेश में पारा करीब 3 डिग्री तक लुढ़क जाएगा. अभी दिन के साथ-साथ रात में भी सर्दी से राहत मिल रही है. प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर के साथ-साथ कई जिलों में पारा 10 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है.

मौसम विभाग ने बताया कि रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. छुटपुट बारिश का ये दौर आने वाले तीन दिनों तक चल सकता है. इसके बाद पारा गिरेगा और ठंड बढ़ जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ठंड 14 फरवरी तक रह सकती है. मौसम वैज्ञानिक आरडी मिश्रा का कहना है कि इस बार सर्दी का सीजन सबसे लंबा है. सर्दी की विदाई से पहले एक बार फिर से मध्य प्रदेश में रातें सर्द होने वाली हैं. हालांकि, फरवरी महीने के शुरुआती दिनों में धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली, लेकिन ये राहत ज्यादा दिनों की नहीं है.

प्रदेश में बन रहा नया सिस्टम

मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में नया सिस्टम बन रहा है. पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवा का चक्रवात बन रहा है. इसका असर मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा. आज जबलपुर शहडोल, रीवा संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा.

रायसेन और मंडला में रिकॉर्ड हुआ सबसे कम तापमान

मध्य प्रदेश में रायसेन और मंडला प्रदेश में सबसे ठंडे रहे. मंडला में 7.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. पचमढ़ी में 8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ. खजुराहो में 8 डिग्री, बैतूल में 8.2 डिग्री, ग्वालियर में 8.4 डिग्री, रीवा में 8.6 डिग्री, छिंदवाड़ा-नोगांव में 9.3 डिग्री, भोपाल में 12.2 डिग्री, जबलपुर में 12.4 डिग्री, सागर में 12.2 डिग्री, गुना में 11 डिग्री, राजगढ़ में 11.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.

Related posts

सुशांत काे न्याय दिलाने 31 घंटे में 8.50 लाख लोगों ने Change.org पर पिटीशन साइन की

News Blast

संक्रमण से बचने के लिए लोगों के घरों में रहने की वजह से मई में जापान का घरेलू खर्च रिकॉर्ड 16.2% गिरा, होटल और ट्रांसपोर्ट पर सबसे ज्यादा असर

News Blast

ऐसे होगा CBSE एग्जाम:10वीं-12वीं का 50-50% सिलेबस 2 टर्म में कवर होगा, टर्म-1 में सिर्फ मल्टिपल चॉइस क्वैश्चन; महामारी ने हालात बदले तो उसकी भी तैयारी

News Blast

टिप्पणी दें