May 15, 2024 : 5:02 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

भारतीयों को भा गए वियरेबल्स: पिछले साल देश में बिके कुल 3.64 करोड़ वियरेबल गैजेट्स, बिक्री में सालाना 144% की बढ़त

[ad_1]

Hindi NewsTech autoIndia Wearables Market Grows 144.3% In 2020, Driven By Record Shipments Of Hearables And Watches, According To IDC

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली3 घंटे पहले

कॉपी लिंक

पिछले साल वियरेबल गैजेट्स की बिक्री में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। इंडस्ट्री ट्रैकर इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत में पिछले साल कुल 3.64 करोड़ वियरेबल डिवाइसेस की बिक्री हुई। यह सालाना 144.3% की ग्रोथ है। यह वृद्धि खासतौर से इयरवियर डिवाइसेस और वॉच की बढ़ती डिमांड से प्रेरित है। दोनों ही कैटेगरी में पिछले साल सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की।

रिपोर्ट में सामने आया कि टॉप-20 में भारत एकमात्र देश रहा, जिसने वियरेबल्स की बिक्री में तीन अंकों में वृद्धि दर्ज की। इसी के साथ भारत दुनिया के तीसरा सबसे बड़े वियरेबल बाजार बना रहा।

2020 में ये रहीं सबसे ज्यादा डिमांडिंग कैटेगरी1. रिस्टबैंड्स (Wristbands): 2019 की तुलना में 2020 में रिस्टबैंड्स की बिक्री में 34.3% की गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल कुल 33 लाख रिस्टबैंड्स की बिक्री हुई। भारत में रिस्टबैंड्स की बिक्री शुरू होने से लेकर अब तक 2020 पहला ऐसा साल रहा जिसमें इस कैटेगरी में गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के मुख्य वजह यह है कि इसी कीमत में अब कई वॉच बाजार में उपलब्ध हैं। 46.7% मार्केट शेयर के साथ शाओमी ने 2020 में इस कैटेगरी को लीड किया। रियलमी (जिसने 2020 में ही इस सेगमेंट में एंट्री की थी) 12.3% मार्केट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रही।

2. वॉचेस (Watches): एक ओर जहां रिस्टबैंड्स की मांग घट रही थी, वहीं दूसरी ओर वॉच की मांग काफी बढ़ गई। पिछले साल कुल 26 लाख वॉच बिकीं। इसमें सालाना 139.3% की वृद्धि दर्ज की गई। 24.5% मार्केट शेयर के साथ नॉइज ने कैटेगरी को लीड किया, जिसके बाद 15.7% शेयर के साथ रियलमी रही। वॉच कैटेगरी में स्मार्टवॉच की हिस्सेदारी 24.5% रही। 2020 में एपल ने 51% शेयर के साथ स्मार्टवॉच कैटेगरी को लीड किया।

3. इयरवियर (Earwear): ओवरऑल वियरेबल मार्केट में इयरवियर की 83.6% हिस्सेदारी रही। पिछले साल कुल 3.04 करोड़ इयरवियर बिके। कैटेगरी में एक-तिहाई शिपमेंट के साथ बोट ने लीड किया। सैमसंग अपने पोर्टफोलिया (जिसमें जेबीएल, हरमन कार्डों, इंफिनिटी शामिल हैं) 14.5% शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रही। 24.6% मार्केट शेयर के साथ बोट ने कैटेगरी को लीड किया, जिसके बाद 13.5% मार्केट शेयर के साथ रियलमी रही।

2020 की चौथी तिमाही में इयरवियर की बिक्री में 3 गुना बढ़ी

2019 की तुलना में 2020 में इयरवियर डिवाइस शिपमेंट में तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई, जो खासतौर से किफायती लॉन्च के कारण देखने को मिली। एंटरटेनमेंट के अलावा वर्चुअल मीटिंग और ई-लर्निंग की बढ़ती डिमांड के कारण भी इन डिवाइसेस की खपत बढ़ी है। चौथी तिमाही में कुल 1.3 करोड़ इयरेबल्स की बिक्री हुई।अक्टूबर-दिसंबर 2020, भारत में वियरेबल्स के लिए सबसे बड़ी तिमाही रही, इस अवधि में बिक्री में तीन अंकों की वृद्धि देखने को मिली। चौथी तिमाही में विक्रेताओं ने कुल 1.52 करोड़ वियरेबल डिवाइस बेचे। इसमें सालाना 198.2% की वृद्धि दर्ज की गई।यह पहली ऐसी तिमाही थी जब वॉच की बिक्री ने 10 लाख का आंकड़ा पार किया। इस दौरान विक्रेताओं ने कुल 13 लाख से ज्यादा वॉच बेचीं। सबसे ज्यादा डिमांड नॉइज कलरफिल प्रो 2, रियलमी वॉच, एपल वॉच सीरीज 6 की रही।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

एडवांस सर्च से लेकर ऑलवेज म्यूट तक इस महीने आए 4 नए फीचर, अब लैपटॉप से भी होगी वीडियो कॉलिंग

News Blast

74999 रु. कीमत और सिंगल वैरिएंट में लॉन्च हुआ मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन; लॉन्चिंग ऑफर के तहत मिल रहा है 7500 रुपए का कैशबैक

News Blast

फोल्डेबल फोन में सैमसंग का होगा दबदबा:रिपोर्ट का दावा-इस साल लगभग 90 लाख फोन बिकेंगे, 2023 तक एपल भी बनाएगा फोल्डेबल फोन

News Blast

टिप्पणी दें