September 28, 2023 : 9:17 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

74999 रु. कीमत और सिंगल वैरिएंट में लॉन्च हुआ मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन; लॉन्चिंग ऑफर के तहत मिल रहा है 7500 रुपए का कैशबैक

  • भारतीय बाजार में इसका 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट उतारा गया है
  • इसकी प्री-बुकिंग्स शुरू हो चुकी है, 26 मई से इसे फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे

दैनिक भास्कर

May 19, 2020, 02:44 PM IST

नई दिल्ली. मोटोरोला ने अपने नए फ्लैगशिप फोन मोटोरोला एज+ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में मिलेगा। इसकी कीमत 74,999 रुपए है। फोन में पंच होल कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा है। बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ वायर्स और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 7500 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।

मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन: भारत में कीमत और ऑफर

  • भारतीय बाजार में इसका 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट उतारा गया है। इसकी कीमत 74,999 रुपए है। इसमें स्मोकी सैंगरिया और थंडर ग्रे कलर ऑप्शन मिलेंगे।
  • भारत में इसकी प्री-बुकिंग्स शुरू हो चुकी है। इसकी बिक्री 26 मई से शुरू होगी, जिससे फ्लिपकार्ट और कई बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट से खरीदी करने पर फ्लैट 7500 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन खरीदी करने पर भी 7500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक ईएमआई और नॉन-ईएमआई ट्रांजेक्शन्स पर मिलेगा।
  • इसे सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जा चुका है। अमेरिकी बाजार में भी यह सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है, जहां इसकी कीमत $999 (लगभग 75,300 रुपए) है।

मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • मोटोरोला एज+ अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियों में है। इसमें कर्व्ड एचडी प्लस डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन मिलेगा साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
  • कंपनी का दावा है कि यह पहला 5G स्मार्टफोन है जिसमें इतनी दमदार बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है। 
डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड HDR10+ सपोर्ट
सिम टाइप सिंगल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 विद एड्रिनो 650 जीपीयू
रैम 12GB
स्टोरेज 256GB UFS 3.0 (नॉन एक्सपेंडेबल)
रियर कैमरा 108MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W टर्बो पावर वायर्ड चार्जिंग, 18W वायरलेस चार्जिंग और 5W  वायरलेस रिवर्स चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 6, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
वजन 203 ग्राम

Related posts

अगर फोटो और वीडियो हो गए डिलीट तो परेशान न हों, अब कर सकेंगे Restore, जानें कैसे

News Blast

Oppo A93s 5G Smartphone Launched In China Know Price And Features

Admin

Oppo A15 Discounts On Amazon Oppo Fantastic Days Sale Know The Price Of Phone

Admin

टिप्पणी दें