May 19, 2024 : 3:18 PM
Breaking News
बिज़नेस

हफ्ते का स्टॉक: अभी भी 25% का मिलेगा फायदा, करते रहिए क्वालिटी वाले शेयरों में निवेश

[ad_1]

Hindi NewsBusinessAnand Rathi Online Stock Trading & Advisory 2021 Share Trading; Indian Bank, Ahluwalia Contract, Ajanta Pharma

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई16 दिन पहले

कॉपी लिंकआगे भी ऐसा अनुमान है कि शेयर बाजार की तेजी जारी रहेगी। इसलिए क्वालिटी वाले शेयरों में आप निवेश करते हैं तो आपको अभी भी 25% का फायदा मिल सकता है - Dainik Bhaskar

आगे भी ऐसा अनुमान है कि शेयर बाजार की तेजी जारी रहेगी। इसलिए क्वालिटी वाले शेयरों में आप निवेश करते हैं तो आपको अभी भी 25% का फायदा मिल सकता है

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 48,782 पर बंद हुआ थाशुक्रवार को इसमें 660 अंकों से ज्यादा की बढ़त थी

शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाई पर बंद हो रहा है। अब यह 49 हजार के करीब है। पिछले हफ्ते यह 48,782 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को इसमें 660 अंक से ज्यादा की बढ़त हुई थी। आगे भी ऐसा अनुमान है कि बाजार की तेजी जारी रहेगी। इसलिए क्वालिटी वाले शेयरों में आप निवेश करते हैं तो आपको अभी भी 25% का फायदा मिल सकता है।

एसबीआई लाइफ का शेयर खरीदें

आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेस के मुताबिक, निवेशकों को SBI लाइफ का शेयर खरीदना चाहिए। इसका लक्ष्य 1,030 रुपए है। कंपनी का बैंकाश्योरेंस चैनल काफी मजबूत है। इसके पास SBI की विशाल शाखाओं के अलावा कई सरकारी और निजी बैंकों की भी सेवाएं हैं। कंपनी ने मोबाइल और वेब एप्लीकेशन को भी ग्राहकों और अपने सेल्स टीम के लिए तैयार किया है। यह अलग से डिजिटल मार्केटिंग साधन और डाटा एनालिटिक्स का काम करती है। इससे इसकी 56% पॉलिसी ऑन लाइन बिकती है।

कंपनी की बाजार हिस्सेदारी नए बिजनेस के प्रीमियम में 7.2% है। कंपनी का ग्रॉस प्रीमियम दूसरी छमाही में 22% बढ़कर 20 हजार 730 करोड़ रुपए रहा है।

अजंता फार्मा का लक्ष्य 1,980 रुपए

इसी ब्रोकरेज हाउस ने अजंता फार्मा के शेयर को 1,980 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। कंपनी की भारत में ब्रांडेड जनरिक मुख्य रूप से चलता है। इसकी योजना 2022 तक अमेरिका में 10-12 नए प्रोडक्ट के लिए फाइलिंग की है। यह शेयर अभी आकर्षक वैल्यूएशन पर है। अजंता का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2021 में 11.4% बढ़कर 700 करोड़ रुपए रहा है। इसके पास ब्रांडेड जनरिक का मिला-जुला प्रोडक्ट है। इसकी अमेरिकी बिजनेस की बिक्री 2020-23 के दौरान 23% की दर से बढ़ सकती है। एक साल में इसने अमेरिका में 7 प्रोडक्ट लांच किया है।

नवीन फ्लोराइन को 3 हजार के लक्ष्य पर खरीदें

नवीन फ्लोराइन के शेयर को 3,000 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यह अपने स्पेशियालिटी केमिकल्स डिवीजन को मजबूत कर रही है। यह एग्रो और फार्मा में 195 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी नए प्रोडक्ट भी लांच करने की योजना बना रही है।

इंडियन बैंक में 19 पर्सेंट का फायदा

एसएमसी ग्लोबल ने निवेशकों को इंडियन बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 104 रुपए है। इसका अभी का भाव 87 रुपए है। यानी इसमें यहां से 19% का फायदा निवेशकों को मिल सकता है। बैंक के बिजनेस में 5% की बढ़त हुई है। इसका कुल बिजनेस 8.6 लाख करोड़ रुपए का रहा है। इसकी डिपॉजिट 5 लाख करो़ड़ जबकि उधारी 3.65 लाख करोड़ रुपए रही है। इसका ग्रॉस बुरे फंसा कर्ज (NPA) 10% से नीचे है जबकि शुद्ध NPA 3 पर्सेंट से कम है। इसकी NPA की कैश रिकवरी 795 करोड़ रुपए रही है। इसका चालू एवं बचत खाता (कासा) अनुपात 41% का रहा है।

अहलूवालिया कांट्रैक्ट में 25 पर्सेंट का फायदा

इसी तरह अहलूवालिया कांट्रैक्ट के शेयर को 329 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। इसका अभी का भाव 263 रुपए है। इसमें 25% का फायदा मिलने की संभावना जताई गई है। यह रेसिडेंशियल, कमर्शियल कांप्लेक्स, होटल, इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग, हॉस्पिटल आदि में काम करता है। इसके पास अभी 8,120 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है। इसे 1,243 करोड़ रुपए का ऑर्डर चालू वित्त वर्ष में मिला है।

टर्नओवर 434 करोड़ रुपए

वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में इसका टर्नओवर 434 करोड़ रुपए रहा है। शुद्ध लाभ 18 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले इसी अवधि में इसका लाभ 13 करोड़ रुपए था। इसके ऊपर केवल 44 करोड़ रुपए का कर्ज है। कंपनी ने हाल में 8.7 करोड़ रुपए का निवेश किया है। जबकि इसकी 25-30 करोड़ रुपए की निवेश की योजना है।

[ad_2]

Related posts

कुंद्रा का न्यू टेक्नोलॉजी वाला प्लान ‘B’:अपने पोर्न बिजनेस को बढ़ावा देने ‘बोलिफेम’ ऐप किया था तैयार, इस पर लाइव वीडियो दिखाए जाते; इन 3 वजह से की थी इसकी प्लानिंग

News Blast

इनफिनिक्स ने सस्ता नोट 7 स्मार्टफोन तो अमेजन ने स्मार्ट प्लग किया लॉन्च, पोर्ट्रोनिक्स ने 14 दिन बैकअप वाली स्मार्टवॉच उतारी

News Blast

चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगने के बाद चिंगारी ऐप को लगभग एक लाख लोगों ने डाउनलोड किया, हर घंटे मिल रहे 20 लाख व्यूज; आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

News Blast

टिप्पणी दें