May 2, 2024 : 10:35 PM
Breaking News
बिज़नेस

इनफिनिक्स ने सस्ता नोट 7 स्मार्टफोन तो अमेजन ने स्मार्ट प्लग किया लॉन्च, पोर्ट्रोनिक्स ने 14 दिन बैकअप वाली स्मार्टवॉच उतारी

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Infinix Note 7 Smartphone, Soundcore Life U2 Neckband And Amazon Smart Plug With Alexa Support Launched In India; Price, Specifications

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनियां भारतीय बाजार में लगातार नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं

  • इनफिनिक्स के स्मार्टफोन में लार्ज बैटरी के साथ क्वाड-रियर कैमरा, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है
  • साउंडकोर कंपनी ने 24 घंटे की बैटरी बैकअप वाला लाइफ U2 वायरलेस नेकबैंड लॉन्च किया है

फेस्टिव सीजन को देखते हुए टेक कंपनियां भारतीय बाजार में लगातार नए प्रोडक्ट उतार रही हैं। इनमें स्मार्टफोन से लेकर स्पीकर और नेकबैंड कई तरह के प्रोडक्ट शामिल हैं। साउंडकोर कंपनी ने अपना लाइफ U2 वायरलेस नेकबैंड लॉन्च किया है, तो अमेजन अपना स्मार्ट प्लग लेकर आई है। वहीं, इनफिनिक्स ने अपनी नोट 7 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में एक-एक कर जानते हैं।

इनफिनिक्स नोट 7 स्मार्टफोन

सबसे पहले बात करते हैं इनफिनिक्स नोट 7 स्मार्टफोन की। इस लो बजट फोन में लार्ज बैटरी के साथ क्वाड-रियर कैमरा, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इस फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 11,499 रुपए है। फोन की पहली सेल 22 सितंबर को होगी।

  • ये फोन डुअल-नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, एंड्रॉयड 10 बेस्ट XOS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6.95-इंच HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,640 पिक्सल है। फोन में ऑक्टो-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
  • फोन में 48-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया है। जिसमें 48-मेगापिक्सल के साथ, 2-मेगापिक्सल, 2-मेगापिक्सल और एआई लेंस दिया है। नाइट में फोटो की क्वालिटी बेहतर आए इसके लिए इसमें पावरफुल क्वाड-LED फ्लैश दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, VoWiFi, डुअल VoLTE सपोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB औ 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। सेल्फीट के लिए इसमें साइज माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अमेजन स्मार्ट प्लग

इस प्लग की मदद से आप डेली इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक आइटम को स्मार्ट बना पाएंगे। ये थ्री पिन प्लग एलेक्सा अनेबल स्मार्ट स्पीकर के साथ आता है। इस प्लग को 6 एम्पीयर पावर रेटिंग दी गई है। इसकी कीतम 1999 रुपए है। इस प्लग को फायर ओएस, एंड्रॉयड औक आईओएस डिवाइसेज के साथ एलेक्सा ऐप की मदद से कनेक्ट किया जा सकता है। ये ईको, फायर टीवी और किसी भी एलेक्सा डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें ऑन/ऑफ बटन के साथ लेफ्ट साइड में LED इंडीकेटर दिए हैं। इस प्लग को स्मार्टफोन चार्जर के तौर पर भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

साउंडकोर लाइफ U2 वायरलेस नेकबैंड

​​​​​​​

भारतीय टेक बाजार में अब साउंडकोर का लाइफ U2 नेकबैंक भी शामिल हो गया है। ये USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज करने के बाद इसे 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे IPX7 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी दी गई है। इसकी कीमत 2,899 रुपए है। कंपनी इस पर 18 महीने की वारंटी भी दे रही है। इस नेकबैंड को सिर्फ 5 मिनट की चार्ज करके 2 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, 2 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाता है। ये ब्लूटूथ v5 सपोर्ट के साथ आता है। इसकी रेंज 20 मीटर है।

पोर्ट्रोनिक्स की क्रोनोस अल्फा स्मार्टवॉच

​​​​​​​

इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पोर्ट्रोनिक्स ने अपनी न्यू क्रोनोस अल्फा (Kronos Alpha) स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। वॉच में 1.3-इंच की टचस्क्रीन और 260mAh की दमदार बैटरी दी है। इसमें 12 स्पोर्ट मोड मिलेंगे, जिसमें रनिंग, साइकिलिंग और योगा जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपए है। इसमें 24 घंटे हार्ट रेट मॉनीटरिंग और स्लीप ट्रैक करने वाला सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 14 दिन का बैटरी बैकअप देती है। ये एंड्रॉयड या iOS दोनों ओएस के साथ कनेक्ट हो जाती है।

0

Related posts

पैसेंजर व्हीकल की डिमांड ज्यादा बढ़ी:गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जून में 23% बढ़कर 12 लाख हुआ, पैसेंजर व्हीकल की बिक्री भी 43% बढ़ी

News Blast

अगले 3 से 6 महीनों में IPO में आ सकती है तेजी, कई कंपनियां लिस्ट होने के लिए हैं तैयार

News Blast

2.34 लाख करोड़ का फटका:अडाणी की कंपनियों के शेयरों में 45% की गिरावट, ट्रांसमिशन और गैस शेयरों के निवेशकों को जबरदस्त घाटा

News Blast

टिप्पणी दें