May 19, 2024 : 7:23 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Agra Overseas Bank Loot Latest News And Updates: Robbers Looted Rs 56 Lakhs From Indian Overseas Bank at Rohta In Agra, Uttar Pradesh | 15 मिनट में चार बदमाशों ने की इंडियन ओवरसीज बैंक से 56 लाख रुपए की लूट, पकड़ने के लिए 10 टीमें गठित

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshAgraAgra Overseas Bank Loot Latest News And Updates: Robbers Looted Rs 56 Lakhs From Indian Overseas Bank At Rohta In Agra, Uttar Pradesh

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

आगरा15 मिनट पहले

कॉपी लिंक

यह फोटो आगरा के इंडियन ओवरसीज बैंक की है। यहां मंगलवार को 15 मिनट अधिकारियों व कर्मचारियों के भारी रहे। वारदात के बाद सभी के चेहरे पर दहशत साफ झलक रही थी।

सदर थाना क्षेत्र के रोहता इलाके का मामला, अधिकारियों व कर्मियों को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम चाकू और तमंचे लेकर आए थे बदमाश, जाते समय यही बोलकर गए कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार को असलहों से लैस चार बदमाशों ने इंडियन ओवरसीज बैंक की रोहता ब्रांच से 56 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। लूट की यह वारदात शाम 4:50 से 5:05 बजे के बीच की है। करीब 15 मिनट में पूरी घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की है। SP सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही लुटेरे पकड़े जाएंगे।

डॉग स्क्वॉयड ने की घटनास्थल पर जांच।

डॉग स्क्वॉयड ने की घटनास्थल पर जांच।

पूरी तैयारी के साथ आए थे बदमाशथाना सदर क्षेत्र ग्वालियर हाइवे पर रोहता में इंडियन ओवरसीज बैंक की ब्रांच है। यहां शाम चार बजे ग्राहकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। बैंक में कलेक्शन का काम चल रहा था। जानकारी के अनुसार साढ़े चार बजे के करीब बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। 4:50 बजे डिप्टी मैनेजर विवेक यादव ATM में जाने जाने के लिए उन्होंने बैंक का शटर खोला। तभी गेट के पास दो लोग खड़े हुए थे। उनमें से एक ने पेट पर चाकू लगा दिया। इसके बाद दोनों विवेक को खींचकर बैंक के भीतर ले गए। पीछे से आए दो बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। सभी ने मास्क, मंकी कैप, हेलमेट और ग्लब्स के साथ जैकेट पहन रखी थी।

बैंक मैनेजर अनीता मीना ने बताया कि बदमाशों ने चाकू और तमंचे तान रखे थे। बैंक में पैनिक बटन है, लेकिन बदमाश तमंचा ताने खड़ा था। करीब 15 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए।

जल्द होगा लूटकांड का अनावरण

SP सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि फील्ड यूनिट और पुलिस को बुलाकर जांच कराई गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए आगरा की नाकेबंदी की गई। साथ ही 10 टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही इस लूटकांड का अनावरण किया जाएगा।

[ad_2]

Related posts

छिंदवाड़ा में वैक्सीन लिए हंगामा:सामुदायिक भवन सेँटर को 250 डोज मिले, पहुंच गए एक हजार से ज्यादा लोग, शटर तोड़कर केंद्र में घुस गए, एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते रहे

News Blast

MP में अभी 2 दिन बारिश:हवा की गति और दिशा बाधा नहीं बनी तो 28 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम टूटकर बरसेगा, अब तक हवा ने ही बारिश पर लगाया ‘ब्रेक’

News Blast

देवघर रोपवे हादसे में 22 लोगों की जान बचाने वाले पन्नालाल पंजियारा कौन हैं

News Blast

टिप्पणी दें