May 20, 2024 : 1:13 AM
Breaking News
MP UP ,CG

छिंदवाड़ा में वैक्सीन लिए हंगामा:सामुदायिक भवन सेँटर को 250 डोज मिले, पहुंच गए एक हजार से ज्यादा लोग, शटर तोड़कर केंद्र में घुस गए, एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते रहे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • After The End Of The Vaccine In Lodhikheda, People Broke The Shutter And Entered The Center, There Was A Ruckus For A Long Time

छिंदवाड़ा17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ लग गई। - Dainik Bhaskar

वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ लग गई।

छिंदवाड़ा में टीका लगवाने आए लोगों ने वैक्सीनेशन केंद्र पर हंगामा कर दिया। लोग सेंटर पर शटर खोलकर अंदर घुस गए। यहां भगदड़ की स्थिति बन गई। मामला सौंसर के लोधीखेड़ा सामुदायिक भवन का है।

यहां 1 जुलाई से 3 जुलाई तक वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। सामुदायिक भवन को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था। यहां 250 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, लेकिन वहां करीब एक हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए। भीड़ देखकर प्रशासन ने सामुदायिक भवन का शटर बंद कर दिया, ताकि और लोग वहां न पहुंच जाएं।

इसके बाद लोगो ने हंगामा कर दिया। बड़ी संख्या में लोग शटर खोलकर वैक्सीन लगवाने के लिए सामुदायिक भवन में घुस गए। इससे वहां भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते रहे। यही नहीं, टीका लगवाने के लिए अंदर घुसने के चक्कर में कुछ लोगों ने महिलाओं और बुजुर्गों को धक्का तक दे दिया। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

मौके पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। इस दौरान स्थिति काफी अनियंत्रित हो गई। काफी देर तक हंगामा होता रहा, फिर भी यहां पुलिस नहीं पहुँची।

वैक्सीन की कमी से प्रभावित हुआ अभियान

जिले में वैक्सीन की कमी के कारण कार्यक्रम पहले भी प्रभावित हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी वैक्सीनेशन सेंटर में पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया गया।

खबरें और भी हैं…

Related posts

वाराणसी से बाबा विश्वनाथ को अर्पित शेषनाग पर तैयार होगी मंदिर की नींव, इसकी भव्यता और दिव्यता चिरकाल तक बनी रहेगी

News Blast

इंदौर में निगम कमिश्नर का गुस्सा फूटा:कहा- अधिकारी फील्ड पर जाते नहीं… कर्मचारियों को भेज देते हैं बदसलूकी करने

News Blast

10 दिन से नहीं हुई बारिश, सोयाबीन की फसल पर असर, पत्तों पर हरी इल्लियां आना हुईं शुरू

News Blast

टिप्पणी दें