May 15, 2024 : 9:05 PM
Breaking News
MP UP ,CG

ब्लैकमेल कर हनीट्रैप मामले में वर्दी छीनी:होशंगाबाद कोतवाली का सब इंस्पेक्टर जय नलवाया बर्खास्त, डीआईजी ने की कार्रवाई; तीन पुलिसकर्मी तीन दिन पहले हो चुके बर्खास्त

होशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

होशंगाबाद जिले के चर्चित हनीट्रैप गैंग मामले में शामिल कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जय नलवाया को बर्खास्त कर दिया गया है। होशंगाबाद डीआईजी जेएस राजपूत ने गुरुवार को एसआई को बर्खास्त के आदेश दिए। तीन दिन पहले गैंग में तीन पुलिस कर्मियों को एसपी संतोष सिंह गौर बर्खास्त कर चुके है। चारों पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप है।

मंडीदीप निवासी महिला सुनीता ठाकुर, कोतवाली थाने के एसआई जय नलवाया, महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा और एसडीओपी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक ताराचंद जाटव ब्लैकमेल करने का हनीट्रैप गैंग चला रहे थे। शहर के लोगों को आरोपी महिला फोन पर संपर्क व मिलकर उनका फोटो, वीडियो बनाती थी। बाद में झूठी केस में फंसाने की धमकी देकर महिला और चारों पुलिसकर्मी ब्लैकमेल करते थे। मामले में एसपी संतोष सिंह गौर ने जांच कराई। चारों पुलिसकर्मियों की संलिप्ता पाई गई। महिला हेड कांस्टेबल और दो आरक्षक को एसपी ने मंगलवार शाम को बर्खास्त किया। एसआई नलवाया पर कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन डीआईजी कार्यालय होशंगाबाद को भेजा था। इसके बाद नलवाया को बर्खास्त कर दिया गया।

हनीट्रैप गैंग मामला:ब्लैकमेलर महिला गिरफ्तार, गैेंग के रिटायर्ड शिक्षक, वनकर्मी सहित कई बने शिकार, एक पुलिस कर्मी के नाम भी आएं सामने

पुलिसकर्मियों पर अपराधिक केस होने की संभावना

ब्लैकमेल करने का हनीट्रैप गैंग चला रहे एसआई जय नलवाया, महिला हेड कांस्टेबल ज्योति मांझी और कांस्टेबल मनोज वर्मा, ताराचंद जाटव बर्खास्त हो चुके है। गैंग बनाकर रुपए ऐंठने के मामले में पुलिसकर्मियों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज होने की संभावना है। इससे पहले पुलिस द्वारा मामले की जांच की जाएगी।

हनीट्रैप मामले में 3 पुलिसकर्मी बर्खास्त:निलंबित SI पर DIG करेंगे कार्रवाई, महिला के साथ मिलकर लोगों को करते थे ब्लैकमेल

खबरें और भी हैं…

Related posts

Two months instead of four held in 2021; Registration mandatory, consideration of corona test before admission to fair | 2021 में आयोजन चार के बजाय दो माह का; रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, मेले में प्रवेश से पहले कोरोना टेस्ट पर विचार

Admin

बड़वानी में शर्मनाक तस्वीर, VIDEO:प्रेग्नेंट महिला को लकड़ी के सहारे कंधों पर रखकर पैदल 8 किमी एम्बुलेंस तक ले गए, सड़क नहीं होने से बीमार को ऐसे ही ले जाते हैं

News Blast

जिंदगी के डोज के लिए दांव पर जिंदगी, VIDEO:इंदौर, विदिशा, सीहोर, उज्जैन समेत कई शहरों में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़; तीसरी लहर की बढ़ा रही चिंता; सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भी भूले

News Blast

टिप्पणी दें