May 18, 2024 : 9:14 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

न्यू स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग: 18 दिसंबर को अमेजफिट GTR 2, GTS 2 और GTS 2 मिनी होंगी लॉन्च; कई एडवांस फीचर्स से लैस

[ad_1]

Hindi NewsTech autoAmazfit GTR 2 Confirmed To Launch In India On December 17; GTS 2, GTS 2 Mini To Follow

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली16 मिनट पहले

कॉपी लिंकवॉच GPS, SpO2 मॉनीटर फीचर्स के साथ आती हैंसभी वॉच 50 मीटर तक पानी में वाटर रेजिस्टेंस है

चीनी कंपनी हुआमी अपनी अमेजफिट GTR 2, GTS 2 और GTS 2 मिनी स्मार्टवॉच इसी महीने लॉन्च करेगी। इन सभी वॉच को भारतीय बाजार में 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने GTS 2 मिनी को कुछ दिन पहले ही चीन में लॉन्च किया था। वहीं, GTR 2 और GTS 2 को अक्टूबर में ग्लोबली लॉन्च किया था। ये वॉच GPS और SpO2 मॉनीटरिंग फीचर्स के साथ आती हैं।

कंपनी ने अपने ब्लॉग पर इनकी लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी शेयर की है। कंपनी के मुताबिक, इन स्मार्टवॉच को यूजर्स अमेजफिट की इंडिया वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट ने अमेजफिट GTR 2 का टीजर भी जारी कर दिया है।

इन तीनों स्मार्टवॉच को दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। अमेजफिट GTR 2 और अमेजफिट GTS 2 दोनों की कीमत 179 डॉलर (करीब 13,200 रुपए) या GBP 159 (करीब 15,200 रुपए) तय की गई है। वहीं, अमेजफिट GTS 2 मिनी की कीमत CNY 699 (करीब 7,800 रुपए) रखी गई है। भारतीय बाजार में भी इन की कीमत इसके आसपास हो सकती है।

अमेजफिट GTR 2, GTS 2 के स्पेसिफिकेशनअमेजफिट GTR 2 में 1.39-इंच एमोलेड डिस्प्ले 3D ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दिया है। इसमें हार्ट रेट सेंसर और ब्लड-ऑक्सीजन मेजरमेंट दिया है। वॉच में 12 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स, 3GB ऑनबोर्ड स्टोरेज (600 गाने स्टोरेज के लिए) दिया है। इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डुअल सेटेलाइट पोजिशन GPS और NFC के ऑप्शन दिए हैं। वॉच में 417mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर ये 14 दिन का बैकअप देती है। वहीं, ये 50 मीटर पानी में वाटर रेजिस्टेंस है।

दूसरी तरफ, अमेजफिट GTS 2 में 1.65-इंच डिस्प्ले दिया है। इसमें 246mAh की बैटरी दी है, जो पावर सेविंग मोड में 20 दिन का बैकअप देती है। ये 9.7mm पतली और 24.7 ग्राम वजन वाली है। ये दोनों स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाती हैं।

अमेजफिट GTS 2 मिनी का स्पेसिफिकेशनअमेजफिट GTS 2 मिनी में 1.55-इंच अमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसमें ब्लूटूथ v5.0, GPS/ ग्लोनेस और NFC कनेक्टिविटी दी है। ये 50 मीटर पानी में वाटर रेजिस्टेंस है। वॉच में बिल्ट-इन-माइक्रोफोन दिया है। ये एंड्रॉयड और आईओएस के साथ कनेक्ट हो जाती है। अमेजन GTS 2 मिनी में बायोट्रैकर और 24-घंटे हार्ट रेट के लिए 2 PPG, SpO2 और स्लीप एक्टिविटी ट्रैकिंग दिया है। इसमें 70 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। वॉच में 220mAh की बैटरी दी है, जो बेसिक वॉच मोड पर 21 दिन का बैकअप देती है।

[ad_2]

Related posts

TikTok Testing 3-minute-long Videos, Preparing To Compete With YouTube

Admin

Samsung ने लॉन्च की ये खास स्मार्टवॉच और इयरबड्स, इससे होगी टक्कर

News Blast

निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होगी, अपने सेगमेंट में 360 डिग्री कैमरा वाली पहली कार

News Blast

टिप्पणी दें