May 18, 2024 : 6:48 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

ड्रिंक एंड ड्राइव: जर्मनी के ट्रियर शहर में कार फुटपाथ पर चढ़ी, पांच लोगों की मौत; नशे में था ड्राइवर

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ट्रियर33 मिनट पहले

कॉपी लिंक

जर्मनी के ट्रियर शहर में मंगलवार रात हुए हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस। घटना में 9 महीने के बच्चे समेत कुल 5 लोगों की मौत हुई।

जर्मनी के ट्रियर शहर में मंगलवार रात एक बेकाबू कार फुटपाथ पर चढ़ गई। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, कार का ड्राइवर काफी नशे में था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जांच चल रही है। बताया गया है कि आरोपी काफी देर से ट्रैफिक पुलिस को चकमा दे रहा है और बेहद लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।

क्रिसमस की शॉपिंग पर निकले थे लोगमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी। लोग यहां क्रिसमस की शॉपिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान एक कार काफी तेजी से आई और बैरिकेड्स तोड़ती हुई फुटपाथ पर चढ़ गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। घटना में 14 लोग घायल भी हुए हैं।

51 साल का है आरोपीपुलिस के मुताबिक, आरोपी की उम्र 51 साल है और वह इसी ट्रियर शहर का रहने वाला है। घटना के वक्त वह काफी नशे में था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस जानबूझकर हत्या करार दिया गया है, लेकिन पुलिस ने यह दलील खारिज कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का ट्रैफिक पुलिस पीछा कर रही थी। उसने भागने की कोशिश की और इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस आरोपी का मेंटल चेकअप भी कराएगी।

ट्रियर के मेयर ने वोल्फॉर्म लेवी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा- फेस्टिव सीजन में यह हादसा दुखद है। नौ महीने के एक बच्चे और 73 साल की बुजुर्ग महिला भी हादसे का शिकार हुई। हमारे शहर में यह बड़ा हादसा है। मारे गए बच्चे की मां भी गंभीर हालत में है और हम उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

[ad_2]

Related posts

100 दिन छुट्टी, घर के पास पोस्टिंग…शाह के कश्मीर दौरे ने जवानों में जगाई नई उम्मीद

News Blast

पाकिस्तान के गुजरांवाला में विपक्षी दलों की मेगा रैली आज; आंदोलन को कुचलने के लिए फौज और सरकार साथ आए

News Blast

भारत से यूएई की हवाई यात्रा आज से:डेल्टा वैरिएंट के चलते कई टेस्ट होंगे, दो डोज ले चुके वीसाधारक को ही प्रवेश

News Blast

टिप्पणी दें