May 19, 2024 : 11:00 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट को मिला लेवल फोर प्लस एवार्ड

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

  • आईजीआई 2030 तक होगा पुरी तरह से कार्बन उत्सर्जन फ्री होगा

कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई )को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने लेवल फोर प्लस एवार्ड से सम्मानित किया गया है। आईजीआई एयरपोर्ट यह सम्मान हासिल कर प्रशांत एशिया का पहला एयरपोर्ट बन गया है।

बता दे कि इससे पहले 2016 में भी आईजीआई एयरपोर्ट को ऑप्टीनाइजेशन 3प्लस कार्बन न्यूट्रल के लिए एशियापैशेफिक एवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि एयरपोर्ट के संचालन के दौरान उत्सर्जन होने वाली कार्बन को रोकने के लिए एसीआई ने एयरपोर्ट कार्बन एक्रीडेशन प्रोग्राम 2009 में लागू किया था।

इसके लिए तीन लेबल मैंपींग, रिडक्शन और 3प्लस कार्बन न्यूट्रल तीन लेबल बनाया था। इसके बाद 2020 में पेरिस क्लाइमेंट संधी के दौरान एयरपोर्ट कार्बन एक्रीडेशन प्रोग्राम को एक्सटेंड करते हुए इसमें 2लेबल ट्रांसफोरमेंशन और ट्रांजीक्शन को एड किया गया, जिसमें यह सुनिश्चित करना था कि विश्व भर में एयरपाेर्ट पर कार्बन उत्सर्जन को कैसे घटाएं।

Related posts

धर्म बदलवाने वाले नेक्सस में केंद्र सरकार का अफसर:खुद हिन्दू से मुस्लिम बना, फिर इस्लामिक सेंटर को देने लगा अनाथ और कमजोर बच्चों की सूची; लालच देकर करते थे ब्रेनवॉश

News Blast

किसी ने 22 ठाकुरों को लाइन में खड़ा कर मार दी गोली तो किसी ने मुख्यमंत्री की हत्या की सुपारी ली थी

News Blast

सीबीआई और क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर ठगने वाले ईरानी गैंग के 4 आरोपी अरेस्ट

News Blast

टिप्पणी दें