May 18, 2024 : 2:47 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Airtel-Jio-Vodafone के 56 दिन की वैलिडिटी वाले बेस्ट प्लान ये हैं, जानिए क्या हैं ऑफर्स

देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान पेश करती रहती हैं. ये कंपनियां अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से प्लान लेकर आती हैं. आज हम आपको बताएंगे इन कंपनियों के 56 दिन वाले प्लान के बारे में. आइए जानते हैं इन प्लान्स में क्या-क्या ऑफर दिए जा रहे हैं.

Reliance Jio
रिलायंस जियो 399 रुपये में नलिमिटेड जियो से जियो नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग दी जा रही है. इसके साथ ही ऑफनेट कॉलिंग के लिए 2000 मिनट दिए जा रहे हैं. इस प्लान के तहत हर दिन 100 SMS कर सकेंगे. इसके अलावा जियो मूवीज, जियो सावन, जियो टीवी, जियो चैट जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है.

Vodafone-Idea
वोडाफोन 399 रुपये में हर दिन 1.5GB हाई स्पीड डेटा दे रही है. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS फ्री मिल रहे हैं. इस प्लान के शुरुआती 28 दिनों तक 5GB एक्सट्रा डेटा भी दिया जा रहा है. ये प्लान भी 56 दिन तक वैलिड है.

Airtel
जियो और वोडाफोन के अलावा एयरटेल अपने यूजर्स को 1.5GB एडीशनल डेटा दे रही है. साथ ही हर रोज 100 एसएमएस फ्री करने का मौका भी मिल रहा है. इस प्लान के तहत Airtel Xstream, फ्री हेलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन तक की है.

ये भी पढ़ें

रिलांयस जियो के ये 3 प्लान दे रहे हैं साल भर की वैलिडिटी और 504 जीबी तक डाटा, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

दीवाली के फेस्टिव सीजन में हो सकते हैं ऑनलाइन ठगी का शिकार, संभल कर करें शॉपिंग

Related posts

If The Phone Is Stolen Then How Track It Know This Simple Trick

Admin

अगस्त में लॉन्च होने वाले फोन:सैमसंग, मोटोरोला से इनफिनिक्स तक, अगले महीने लॉन्च होंगे ये 4 स्मार्टफोन; इनमें बजट फोन भी शामिल

News Blast

हिजाब मामले में कहाँ-कहाँ उबाल

News Blast

टिप्पणी दें