May 19, 2024 : 12:05 AM
Breaking News
MP UP ,CG

विधानसभा उप निर्वाचन में एक लाख 51 हजार से अधिक नए मतदाता जुड़े; हर सीट पर तीन हजार से अधिक वोटर पहली बार वोट डालेंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • More Than One Lakh 51 Thousand New Voters Added To The Assembly By election; More Than Three Thousand Votes Will Be Cast On Every Seat For The First Time

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में 18 से 19 आयु वर्ग के 1 लाख 51 हजार 681 नए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

  • मुरैना जिले की जौरा विधानसभा में सबसे ज्यादा 7 हजार 884 नए वोटर जुड़े
  • सबसे कम गोहद विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 521 पहली बार मतदान करेंगे

मध्यप्रदेश की 28 विधान सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए इस बार एक लाख 51 हजार से अधिक नए मतदाता जुड़ गए हैं। यह सभी पहली बार मतदान करेंगे। अपर मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण कुमार तोमर ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में 18 से 19 आयु वर्ग के 1 लाख 51 हजार 681 नए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। सबसे ज्यादा मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र में 7 हजार 884 नए वोटर जुड़े हैं। भिंड की गोहद विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 3 हजार 521 में पहली बार वोट करेंगे।

मुरैना

मुरैना की जौरा विधानसभा क्षेत्र में 7 हजार 884, सुमावली विधानसभा क्षेत्र में कुल 5 हजार 452, मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 864, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 216 और अम्‍बाह विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 310 नये मतदाता हैं।

भिंड

जिले की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 375, गोहद विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 521 हैं।

ग्‍वालियर

जिले की ग्‍वालियर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 673, ग्‍वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 438, डबरा विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 745 नए वोटर।

दतिया

जिले की भांडेर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 796 नए मतदाता हैं।

शिवपुरी

जिले की करेरा विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 969, पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 756 हैं।

गुना

जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र में 6 हजार 195 नए मतदाता।

अशोक नगर

जिले की अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 585, मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 969 नए।

सागर

जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 715 नए।

छतरपुर

जिले की मलहरा विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 699 नए।

अनूपपुर

जिले की अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 720 नये मतदाता हैं।

रायसेन

जिले की सांची विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 408 हैं।

राजगढ़

जिले की ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 829 हैं।

आगर मालवा

जिले की आगर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 704 हैं।

देवास

जिले की हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 41 मतदाता।

खंडवा

जिले की मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 541 नए नाम।

बुरहानपुर

जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 775 नए मतदाता हैं।

धार

जिले की बदनावर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 895 हैं।

इंदौर

जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 6 हजार 500 हैं।
मंदसौर
जिले की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में 7 हजार 565 नए मतदाता है।

Related posts

UP में अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे बाजार:नाइट कर्फ्यू का वक्त 1 घंटा कम किया, अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा; प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन अभी जारी रहेगा

News Blast

बदमाशों ने एटीएम को खोला और लाखों रुपए ले गए; पता नहीं अभी कितने रुपए गायब हुए हैं

News Blast

UP सरकार आज हाईकोर्ट में SIT जांच की रिपोर्ट दे सकती है, CBI जांच का स्टेटस भी बताएगी

News Blast

टिप्पणी दें