May 11, 2024 : 10:20 AM
Breaking News
MP UP ,CG

कोरोना का टीका पहले हेल्थ वर्कर्स को देगी सरकार, निजी अस्पताल संचालकों को आज जमा करना है फॉर्मेट, देर रात 251 नए मरीज मिले

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Coronavirus News Cases Updates; 251 Patient Found In Indore City As Corona Cases Jump 32781 In Madhya Pradesh Indore

इंदौर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऐसा माना जा रहा है कि 60 दिन से 120 दिन में वैक्सीन बाजार में आ जाएगा।

  • अब तक कुल 32 हजार 781 केस सामने आए, इनमें से 668 की मरीजों की मौत हुई
  • संक्रमितों में 28605 लोग ठीक होकर घर लौटे, जिले में अभी भी 3510 एक्टिव मरीज

कोरोना का वैक्सीन कब तक आएगा, इसका स्पष्ट जवाब किसी के पास नहीं है, लेकिन राज्य सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। निजी अस्पताल संचालकों को फिर बुलाकर उन्हें एक फाॅर्मेट दिया गया, जिसमें जानकारी भरकर शुक्रवार तक देना है। इसमें डॉक्टरों से लेकर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की जानकारी देना होगी, ताकि राज्य शासन को सभी का रिकार्ड भेजा जा सके। प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को ही वैक्सीन लगाए जाएंगे। उधर, देर रात 251 नए मरीज सामने आए। वहीं, एक मरीज की जान भी गई।

बुधवार को इसी विषय को लेकर बैठक बुलवाई गई थी। गुरुवार को भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सभी को बुलाया गया और अनिवार्य रूप से जानकारी देने के लिए कहा गया है। हालांकि इसमें यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह स्वैच्छिक होगा या अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाना होगा। उधर, निजी अस्पताल भी वैक्सीनेशन की तैयारी कर रहे हैं। जिसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर जुटाया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि 60 दिन से 120 दिन में वैक्सीन बाजार में आ जाएगा। हालांकि यह आम जनता के लिए कब तक उपलब्ध होगा, इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीनेशन की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन अनुमान के तहत मार्च तक वैक्सीन आ जाएगा।

संक्रमितों की संख्या में लगातार आ रही कमी

अक्टूबर महीने में मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, जबकि टेस्ट की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार देर रात 251 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। वहीं, एक मरीजों की जान गई। अब तक कुल 32 हजार 781 केस सामने आए हैं। इनमें से 668 की मरीजों की मौत हो चुकी है। अक्टूबर के 22 दिनों की बात करें तो 6194 मरीज मिले हैं। वहीं, 95 लोगों की जान गई है। रात में 5226 सैंपलों की रिपोर्ट आई। इसमें 2966 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 4 रिपीट पॉजिटिव रहे, जबकि पांच सैंपल रिजेक्ट कर दिया गया। अब तक 3 लाख 66 हजार 119 सैंपलों की जांच हो चुकी है। संक्रमितों में 28605 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, जिले में अभी भी 3510 एक्टिव मरीज हैं।

Related posts

सब्जी व्यापारी के घर 7 लाख की चोरी: रिश्तेदार के घर रात रुका परिवार, बदमाश सूने मकान का ताला तोड़ ले गए सोने-चांदी के जेवरात

Admin

UP में मंत्री के PRO को पाकिस्तान से मिली धमकी:व्हाट्सऐप मैसेज में लिखा- मोदी, शाह, इंडियन आर्मी चीफ, RAW हेडक्वार्टर, BJP और RSS हमारे निशाने पर हैं

News Blast

इंदौर से जयपुर, नागपुर, हैदराबाद और लखनऊ के लिए कल से उड़ान भरेगी फ्लाइट

News Blast

टिप्पणी दें