May 3, 2024 : 1:14 AM
Breaking News
बिज़नेस

सेंसेक्स में 185 और निफ्टी में 60 अंकों से ज्यादा की बढ़त, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में भी तेजी, टाटा स्टील का शेयर 2% ऊपर

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 23 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 160 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है
  • कल बीएसई 148 अंक नीचे 40,558 पर और निफ्टी 41 अंक नीचे 11,896 पर बंद हुआ था

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में खरीदारी है। बीएसई सेंसेक्स 185.52 अंक ऊपर 40,744.01 पर और निफ्टी 59.10 अंक ऊपर 11,955.55 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों में शानदार तेजी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 203 अंकों की बढ़त है।

स्टॉक्स अपडेट

निफ्टी में टाटा स्टील का शेयर 2% ऊपर कारोबार कर रहा है। सिप्ला और आईओसी के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। इसके अलावा भारती एयरटेल और अदानी पोर्ट के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। जबकि गेल और एचसीएल टेक के शेयरों में हल्की गिरावट है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 169.9 अंक ऊपर 40,728.39 पर और निफ्टी 61.45 अंक ऊपर 11,957.90 स्तर पर खुला था।

गुरुवार को बाजार का हाल

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते गुरुवार को बीएसई 148.82 अंक नीचे 40,558.49 पर और निफ्टी 41.20 अंक नीचे 11,896.45 पर बंद हुआ था। बाजार में ऑटो, आईटी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही। जबकि मेटल शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली थी। हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक के शेयर 3-3 फीसदी नीचे बंद हुए थे। जबकि एनटीपीसी का शेयर 4% ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा टाटा मोटर्स का शेयर भी 3% ऊपर बंद हुआ था। कल बीएसई पर 2,793 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,424 कंपनियों के शेयरों बढ़त और 1,203 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही थी।

दुनियाभर के बाजारों में रही तेजी
गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.54% की बढ़त के साथ 152.84 अंक ऊपर 28,363.70 पर बंद हुआ था। जबकि नैस्डैक फ्लैट 11,662.90 पर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.52% की बढ़त के साथ 3,453.49 के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट में गुरुवार को ब्रिटेन का FTSE इंडेक्स 0.16% ऊपर बंद हुआ था। जबकि फ्रांस का CAC इंडेक्स और जर्मनी का DAX इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स में 101.23 अंकों की बढ़त है। इसके अलावा हांगकांग और चीन के शेयर बाजारों में भी बढ़त है।

09:23 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 3 के शेयरों में गिरावट है। इंडेक्स में टाटा स्टील का शेयर 2% ऊपर कारोबार कर रहा है।

सोर्स - बीएसई

सोर्स – बीएसई

09:15 AM बीएसई सेंसेक्स 169.9 अंक ऊपर 40,728.39 पर और निफ्टी 61.45 अंक ऊपर 11,957.90 स्तर पर खुला।

दुनियाभर के बाजारों का हाल

Related posts

DHFL के निवेशकों को उम्मीद: FD ग्राहक, निवेशक, आर्मी फंड के लिए मिलेगा पेआउट, NCLT ने दिया आदेश

Admin

इस हफ्ते आपको मिलेगा तीन आईपीओ में निवेश का अवसर, जानिए किस सेक्टर की कंपनी है, क्या शेयर का भाव है और कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

News Blast

वित्त मंत्री ने बैठक में बैंकों और एनबीएफसी से कहा 15 सितंबर तक लागू करें रिजॉल्युशन स्कीम

News Blast

टिप्पणी दें