May 6, 2024 : 1:02 AM
Breaking News
MP UP ,CG

पहली बार 60 टीमें घर पर लेकर जाएंगी मत पेटियां, बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना मरीज करेंगे वोटिंग

इंदौर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सांवेर में सीधा मुकाबला भाजपा के तुलसी सिलावट और कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्‌डू के बीच है।

  • 80 साल के ऊपर के बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना पीड़ित मरीज सहित कुल 2128 मतदाता वोट करेंगे
  • डाक मतपत्र से वोटिंग की प्रक्रिया 29 अक्टूबर तक चलेगी, टीम में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ भी

इंदौर. सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए दो लाख 70 हजार से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। वैसे ताे वाेटिंग 3 नवंबर काे है, लेकिन इस बार बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोरोना मरीजों काे मतदान के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। गुरुवार से टीम ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने की यह प्रक्रिया 29 अक्टूबर तक चलेगी। इसके तहत 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोरोना से पीड़ित मरीजों सहित कुल 2 हजार 128 मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि इसके लिए 60 दलों का गठन किया गया है। साथ ही सुरक्षा के सभी इंतजाम सहित मतदान की गोपनियता बनाए रखने के लिए भी प्रबंध किए गए हैं। डाक मतपत्र के जरिए मतदान की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 80 साल से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता और कोविड के मरीज एक्टिव पॉजिटिव एवं सस्पेक्टेड मतदाता को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी जा रही है।

सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 9 से लेकर 13 अक्टूबर तक उक्त तरह के मतदाताओं से सहमति फार्म घर-घर जाकर भराए गए थे। डिप्टी कलेक्टर अंशुल खरे ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के एक हजार 483 मतदाताओं ने अपनी सहमति दी। इसी तरह 637 दिव्यांग और कोविड प्रभावित तथा संदिग्ध मरीजों में से 8 मतदाताओं ने अपनी सहमति दी। इसे मिलाकर कुल 2 हजार 128 मतदाताओं के द्वारा डाक मतपत्र के आधार पर मतदान की सहमति दी गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों से मतदान के लिए अलग से दल बनाया गया है। इसमें डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि को रखा गया है।

कलेक्टर ने कहा कि मतदान केंद्रों पर कोविड से बचाव की व्यवस्था की है, जिससे मतदाता भयमुक्त होकर वोट डाल सकें। वोटर स्लिप का वितरण 23 से 28 अक्टूबर के मध्य किया जाएगा। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने सुरक्षा इंतजामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन गतिविधियों पर चौकस नजर रखी जा रही है। निगरानी के लिए 25-25 एसएसटी और एफएसटी दल क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं।

Related posts

MP में BJP नेता के नशेड़ी बेटों का उत्पात, VIDEO:पुलिसवाले के बेटे की दुकान और चार बाइक में तोड़फोड़; कार-लोडिंग गाड़ी के कांच भी फोड़े, कांस्टेबल के सामने थप्पड़ जड़ा

News Blast

Uttar Pradesh, Election, Yogi Govt, Narendra Modi, Will ask 800 BJP workers over the phone, where is the mistake, state vice president AK Sharma, close to Modi, has made this list | 800 भाजपा कार्यकर्ताओं से फोन पर पूछेंगे सरकार से कहां चूक हुई? लोगों का गुस्सा कैसे कम हो? PM के भरोसेमंद एके शर्मा ने बनाई है लिस्ट

Admin

मनचले की सड़क पर चप्पलों से धुनाई:महिलाओं के सामने टेंपो में मोबाइल पर खोल दिया पोर्न वीडियो, करने लगा छेड़छाड़, महिलाओं ने बाल पकड़कर बाहर खींचा, चप्पल से पीटा

News Blast

टिप्पणी दें