May 21, 2024 : 12:32 AM
Breaking News
MP UP ,CG

स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशिनयन समेत 37 तरह के पदों पर होगी 2204 हेल्थ वर्कर्स की भर्ती; 10 अक्टूबर से आवेदन

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • There Will Be Recruitment Of 2204 Health Workers In 37 Posts Including Staff Nurse, Lab Technician; Applications From 10 October

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्राेफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (फाइल फोटो)

  • 16 दिसंबर को समूह 5 के तहत आयोजित की जाएगी संयुक्त भर्ती परीक्षा

प्रदेश के शासकीय मेडिकल, डेंटल कॉलेज सहित विभिन्न मेडिकल संस्थाओं के लिए हेल्थ वर्कर के 2204 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए प्राेफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) समूह-5 के तहत संयुक्त भर्ती परीक्षा 16 दिसंबर 2020 को आयोजित करेगा। इसमें स्टाफ नर्स, पुरुष स्टाफ नर्स, लेब टेक्नीशियन, लेब अटेंडेंट, रेडियोग्राफिक टेक्निशियन सहित 37 तरह के पद शामिल हैं। यह परीक्षा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के लिए भी आयाेजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए पीईबी 10 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर तक तय की गई है।

इन संस्थाओं के लिए होगी भर्ती
संयुक्त भर्ती परीक्षा का यह नोटिफिकेशन नेताजी सुभाष चंंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर, श्याम शाह मेिडकल कॉलेज रीवा, डेटंल कॉलेज इंदौर, संचालनायल स्वास्थ्य सेवाएं मप्र भोपाल, मेडिकल कॉलेज शहडोल, संचालनालय पशुपालन कामधेनु भवन आदि के लिए जारी किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन जारी- सब इंजीनियर की भर्ती निकली, योग्यता को लेकर डिप्लोमाधारी उठा रहे सवाल
पीईबी ने हाल ही में समूह-3 के अंतर्गत सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा-2020 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके ऑनलाइन फॉर्म जमा होेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर तय की है। करीब 52 पदों के लिए परीक्षा 9-10 दिसंबर को होगी। इस भर्ती के लिए तय की गई योग्यता को लेकर मप्र पॉलिटेक्निक छात्र संघ सवाल खड़े कर रहा है। डिप्लोमाधारी उम्मीदवार इनमें अंडर ग्रेजुएट करने वाली बीई, बीटेक डिग्रीधारी को इसमें शामिल करने का विरोध दर्ज करा रहे हैं। संघ के उपाध्यक्ष पीएन दुबे ने बताया कि नियमों में परिवर्तन की मांग को लेकर लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं। लेकिन अब इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।

सीधी भर्ती व संविदा कर्मचारियों के कितने पद

Related posts

हजार रुपए नहीं दिए तो मरीज को भेजा क्वारेंटाइन सेंटर; एसडीएम ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

News Blast

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने ईद के बहाने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर साधा निशाना, एक साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगाए थे गंभीर आरोप

News Blast

पेगासस जासूसी मामले में भड़के शिवराज:कहा- भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए इंटरनेशनल साजिश; जासूसों से भरी है कांग्रेस, UPA में 9 हजार फोन टैप हुए

News Blast

टिप्पणी दें