May 19, 2024 : 1:12 PM
Breaking News
बिज़नेस

10 अक्टूबर से ट्रेन रिजर्वेशन नियम में होगा बदलाव, अब ट्रेन छूटने से आधा घंटा पहले बुक करा सकेंगे टिकिट

  • Hindi News
  • Utility
  • Railway ; Indian Railway ; Ticket Booking ; Corona Crisis ; There Will Be A Change In The Train Reservation Rules From October 10, Now Tickets Will Be Able To Book Half An Hour Before The Train Is Missed.

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना को देखते हुए रेलवे ने रिजर्वेशन नियमों में बदलाव किया था

  • कोरोना काल में रेलवे ने दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने के 2 घंटे पहले बनाना तय किया था
  • दूसरा चार्ट तैयार होने से पहले टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों पर उपलब्ध रहेगी

रेलवे ने यात्रियों को एक खास सुविधा देने जा रहा है। इसके तहत इंडियन रेलवे ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग में बदलाव करने जा रही है। 10 अक्टूबर से रेलवे का दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के छूटने से 30 मिनट पहले ही बनेगा। फिलहाल कोरोना काल में चार्ट 2 घंटे पहले बनाया जा रहा है।

कोरोना को देखते हुए नियम में किया था बदलाव
कोरोना काल में बदलाव करते हुए रेलवे ने दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने के 2 घंटे पहले बनाना तय किया था। लेकिन 10 अक्टूबर से दोबारा से नियम में बदलाव होगा। इसके बाद से दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने के समय से 30 मिनट पहले बनेगा। दूसरा चार्ट तैयार होने से पहले टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों पर उपलब्ध रहेगी।

अब ये व्यवस्था होगी लागू
10 अक्टूबर से रिजर्वेशन का पहला चार्ट ट्रेन खुलने से कम से कम 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इसमें खाली सीटें या बर्थ की बुकिंग अन्य यात्री ऑनलाइन या काउंटर से करा सकेंगे। इसके बाद दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले तैयार होगा। इस टाइम टेबल में पहले से बुक टिकटों को कैंसिल कराने का भी प्रावधान होगा।

जल्द ही सॉफ्टवेयर में बदलाव करेगा CRIS
ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले चार्ट बनाने की तकनीक को फिर से शुरू करने के लिए रेल सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन करेगा। उसके बाद उसका परीक्षण शुरू होगा। इसके बाद ही 10 अक्टूबर से इस प्रणाली को लागू कर दिया जाएगा।

Related posts

2020 में जीरो इनकम के बावजूद एक ट्वीट से 104% उछले टेस्ला की प्रतिद्वंद्वी निकोला के शेयर, 26 बिलियन डॉलर हुई नेटवर्थ

News Blast

वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE:हेल्थसेक्टर को 50 हजार करोड़ रुपए का गारंटिड लोन दिया जाएगा, ECLGS स्कीम की सीमा बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपए की

News Blast

बीएसई 72 अंक और निफ्टी 25 पॉइंट ऊपर खुला, सोमवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 300 अंक नीचे बंद हुआ था

News Blast

टिप्पणी दें