May 19, 2024 : 1:12 AM
Breaking News
बिज़नेस

2020 में जीरो इनकम के बावजूद एक ट्वीट से 104% उछले टेस्ला की प्रतिद्वंद्वी निकोला के शेयर, 26 बिलियन डॉलर हुई नेटवर्थ

  • कंपनी के चेयरमैन ने 29 जून से इलेक्ट्रिक ट्रक Badger की बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया था
  • टेस्ला की प्रतिद्वंद्वी मानी जाती है निकोला, दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करती हैं

दैनिक भास्कर

Jun 09, 2020, 05:28 PM IST

नई दिल्ली.

एलन मस्क की टेस्ला की प्रतिद्वंद्वी कंपनी निकोला कॉरपोरेशन के शेयरों में सोमवार को तेज उछाल दर्ज किया गया। अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजार नैस्डेक पर दिनभर के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 104 फीसदी के उछाल के साथ 73.27 डॉलर पर जाकर बंद हुए। इससे पिछले कारोबारी दिवस 5 जून को कंपनी के शेयर का प्राइस 35.97 डॉलर रहा था। बाजार बंद होने के बाद भी कंपनी के शेयर में उछाल दर्ज किया गया और यह 30 फीसदी की बढ़त के साथ 95 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गया। 

इसलिए आया कंपनी के शेयरों में उछाल

निकोला कॉरपोरेशन के संस्थापक और चेयरमैन ट्रेवोर मिल्टन ने सोमवार को एक ट्वीट कर अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक ट्रक Badger को लाने की योजना की जानकारी दी थी। मिल्टन ने कहा था कि कंपनी 29 जून से Badger की बुकिंग शुरू करेगी। इसके बाद निवेशकों ने निकोला के शेयरों की जमकर खरीदारी की। इससे कंपनी के शेयरों में तेज उछाल दर्ज किया गया। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि वह प्री-ऑर्डर से 10 बिलियन डॉलर का संभावित रेवेन्यू जुटाएगी। कंपनी को अब तक 14 हजार फ्यूल शैल इलेक्ट्रिक ट्रक के लिए बुकिंग मिल चुकी है। 

26 बिलियन डॉलर हुआ कंपनी का एमकैप

शेयरों में उछाल से निकोला कॉरपोरेशन के मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) में भी तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस उछाल के साथ कंपनी का कुल एमकैप 26 बिलियन डॉलर हो गया। इस बढ़त के साथ एमकैप के मामले में निकोला कॉरपोरेशन फोर्ड मोटर कंपनी के करीब पहुंच गई है। सोमवार को फोर्ड मोटर कंपनी का एमकैप 29.94 बिलियन डॉलर रहा था। 

2020 में कंपनी की इनकम जीरो रहेगी

कंपनी की ओर से इनकम को लेकर एक अनुमान पेश किया गया था। इस अनुमान के मुताबिक, 2020 में कंपनी की इनकम जीरो रहेगी। यानी इस साल कंपनी की कोई आय नहीं होगी। कंपनी ने अनुमान जताया है कि वह 2023 के बाद ही 1 बिलियन डॉलर के राजस्व तक पहुंच पाएगी। वहीं फोर्ड मोटर ने इस साल में 115 बिलियन डॉलर का राजस्व जुटाया है। नैस्डेक में ऑटोमोटिव सेक्टर में इस समय टेस्ला इंक और हर्ट्ज ग्लोबल होल्डिंग इंक के बाद निकोला कॉरपोरेशन के शेयर ही सबसे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

2016 में हुई थी निकोला कॉरपोरेशन की शुरुआत

जनरल मोटर्स कंपनी के पूर्व एक्जीक्यूटिव और बोर्ड डायरेक्टर ट्रेवोर मिल्टन ने 2016 में निकोला कॉरपोरेशन की स्थापना की थी। इस कंपनी ने कई प्रकार के इलेक्ट्रिक ट्रक बनाने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी अमेरिका के साउथ फिनॉक्स में 1 मिलियन वर्गफुट में प्लांट लगाने पर विचार कर रही है। इस प्लांट में 2021 से ट्रकों का उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी की योजना 2027 तक हर साल 30 हजार फ्यूल शेल इलेक्ट्रिक ट्रक बनाने की क्षमता हासिल करना है। मिल्टन ने जीरो एमिशन ट्रक उत्पादन के उद्देश्य से निकोला कॉरपोरेशन की स्थापना की थी।

8 जून को नैस्डेक में प्रमुख ऑटो कंपनियों का शेयर प्राइस

कंपनी शेयर प्राइस तेजी
टेस्ला इंक 949.92 डॉलर 7.26%
फोर्ड मोटर कंपनी 7.53 डॉलर 2.59%
निकोला कॉरपोरेशन 73.27 डॉलर  103.7%
हर्टज ग्लोबल होल्डिंग 5.53 डॉलर 115.18%
जनरल मोटर कंपनी 30.68 डॉलर 0.23%

स्रोत: nasdaq.com

Related posts

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस की 27 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा फेडरल बैंक, 595 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान

News Blast

महंगाई घटाने में सरकारी कदम बेअसर?:पाम ऑयल पर ड्यूटी घटाने का ज्यादा फायदा नहीं, कंपनियां बोलीं- सप्लायर तेल की कीमतें बढ़ा सकते हैं

News Blast

Kumar Vishwas की सिक्योरिटी बढ़ाई गई, अब मिलेगी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

News Blast

टिप्पणी दें