May 20, 2024 : 12:59 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Google मैप का इस्तेमाल करने वालों के लिए खबर, जल्द मिलेगा डार्क मोड का ऑप्शन

अगर आप गूलल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल गूगल मैप अपने यूजर्स के लिए डार्क मोड ऑप्शन लाने की तैयारी में है. कंपनी मैप्स के लिए डार्क मोड को पूरी तरह जारी करने से पहले उसकी टेस्टिंग कर रही है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ यूजर्स ने एंड्रॉयड 11 में मैप्स में डार्क मोड फीचर को स्पॉट किया है. ये थीम उनके लिए होगी जो ऐप का वर्जन 10.51.1 इस्तेमाल कर रहे हैं.

गूगल मैप प्लेटफॉर्म में ये फीचर पहले से था. लेकिन ये नेविगेशन के साथ तब ही ऑन होता था, जब बाहर डार्क होता था. यानि रात या अंधेरे में ये मोड ऑटोमेटिकली ऑन हो जाता था. इसमें डार्क मोड का ऑप्शन मिसिंग था.

डार्क मोड के फायदा

Dark Mode जिसे हम Night Mode भी कहते हैं. ज्यादातर एप्लीकेशन्स में रात में काम करने के लिए इसका यूज किया जाता है. इस फीचर को Enable करने के बाद एप्लीकेशन का पूरा बैकग्राउंड ब्लैक कलर में बदल जाता है. अगर आप लंबे समय तक स्क्रीन पर काम करते हैं तो डार्क मोड में आप काफी कंफर्टेबल महसूस करेंगे. इसके अलावा इसके कई फायदे हैं जैसे-

  • डार्क मोड में Device Brightness कम रहती है.
  • इससे आंखों पर जोर कम पड़ता है और लंबे समय तक आप स्क्रीन देख सकते हैं.
  • डार्क मोड में किसी भी डिवाइस की Battery कम खर्च होती है.
  • इस मोड में कंटेंट काफी क्लीयर नज़र आता है.
  • डार्क मोड पर काम करने से यूजर को थकान नहीं होती है.

आपको बता दें कि गूगल मैप्स का नाम उन ऐप्स में शामिल है, जिनमें अभी तक डार्क मोड का सपोर्ट नहीं आया है. हालांकि इस ऐप में डार्क मोड लाना काफी मुश्किल है क्योंकि मैप्स में लोकेशन्स, स्ट्रीट्स और कई चीजों के कलर को स्विच करना आसान नहीं होता. शायद इसी वजह से वॉट्सएप ने भी डार्क मोड थीम लाने में समय लिया था. फिलहाल गूगल मैप के डार्क मोड पर काम चल रहा है यूजर्स को ये सुविधा कब से मिलना शुरु होगी इस बारे में जानकारी नहीं है हां, कंपनी की कोशिश है कि यूजर्स के लिए ये एक अच्छा एक्सपीरियंस हो.

Related posts

इन सेटिंग्स के जरिए आप भी अपने WhatsApp पर रह सकते हैं सेफ, जानें पूरी जानकारी

News Blast

PUBG Fans May Have To Wait, PUBG Mobile India Will Come In March 2021

Admin

टिप्पणी दें