May 20, 2024 : 4:33 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

बड़े काम का है वॉट्सएप का सर्च फिल्टर, बस एक क्लिक से सर्च करें जरूरी फोटो और वीडियो

वॉट्सएप में लगभग हमारे फोन के सभी कॉन्टैक्ट होते हैं और लोग डेली फोटो, वीडियो, ऑडियो या दूसरे डॉक्यूमेंट वॉट्सएप पर शेयर करते हैं. कई बार वॉट्सएप में चैट के साथ साथ इतने फोटो या वीडियो हो जाते हैं कि जरूरत पड़ने पर काम के फोटो या वीडियो सर्च करना मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको बतायेंगे वॉट्सएप की कुछ ऐसी ही टिप्स एंड ट्रिक, जिनकी हेल्प से आप कोई भी फोटो या वीडियो आसानी से सर्च कर सकते हैं.

  • सबसे पहले वॉट्सएप पर जायें
  • इसके बाद आपको ऊपर में ही सर्च बार दिखेगा
  • सर्च बार पर क्लिक करने पर सबसे पहले फोटोज का लिंक दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर वॉट्सएप के सभी फोटो आपको दिख जायेंगे. इसमें आपको सभी वॉट्सप पर शेयर्ड फोटो दिखेंगे
  • सर्च बार पर सेकेंड ऑप्शनGIF का ऑप्शन है जिसमें हर तरह GIF दिखेंगे जिनको आप यूज कर सकते हैं.
  • सर्च बार पर क्लिक करने पर तीसरा ऑप्शन लिंक्स का है जिसमें हर तरह के लिंक्स जो आपको किसी वॉट्सएप कॉन्टैक्ट ने किसी ने भेजे हैं. इसमें कोई वीडियो या किसी डॉक्यूमेंट का लिंक हो सकता है.
  • सर्च बार में चौथे नंबर पर वीडियो का ऑप्शन है. इस पर क्लिक करने पर आपको सभी वीडियो जो आपको किसी ने वॉट्सएप में भेजी हैं. इसमें लेटेस्ट वीडियो ऊपर दिखेगी.
  • सर्च बार में अगला ऑप्शन डॉक्यूमेंट का है, जिसमें वॉट्सएप पर किसी ने जो डॉक्यूमेंट भेजे हैं, वो आपको मिल जायेंगे.
  • सर्च बार पर नेक्स्ट ऑप्शन ऑडियो का है, जिस पर क्लिक करके आपको सभी वॉट्सएप ऑडियो जो आपको कॉन्टैक्ट्स ने भेजे हैं वो मिल जायेंगे.

Related posts

शॉपिंग का सही मौका! फोन-कपड़े-कार और होम अप्लायंसेस पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, देखें लिस्ट

News Blast

ब्लड ऑक्सीजन लेवल से लेकर धड़कनों तक का हाल बताते हैं ये 10 फिटनेस बैंड, दो हजार से भी कम है इनकी कीमत

News Blast

टिप्पणी दें