May 14, 2024 : 9:01 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

ब्लड ऑक्सीजन लेवल से लेकर धड़कनों तक का हाल बताते हैं ये 10 फिटनेस बैंड, दो हजार से भी कम है इनकी कीमत

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Top 10 Fitness Band Under 2000 Rupees| These 10 Fitness Band Under 2000 Rupees Have Various Sports Mode Support And Heart Rate Sensor, Price Is Less Than Two Thousand

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

आईटेल फिटबैंड बैंड सबसे किफायती बैंड है, जिसमें 1299 रुपए कीमत में एचडी कलर डिस्प्ले मिल रहा है

  • इस प्राइस सेगमेंट में नॉइस कलरफिट 2 एकमात्र बैंड है जिसमें पीरियड ट्रैकर मिलता है
  • एमआई बैंड 3i और बैंड 3 दिखने में एक जैसे है, लेकिन बैंड 3 हार्ट रेट मॉनिटर से लैस है
Advertisement
Advertisement

रक्षाबंधन और फ्रेंडशिप-डे दोनों ही नजदीक है। ऐसे में अगर आप अभी कन्फ्यूज हैं कि अपने भाई/बहन या खास दोस्त को क्या गिफ्ट दिया जा सकता है, तो हमने 10 ऐसे फिटनेस बैंड की लिस्ट तैयार की है, जो किफायती ही नहीं बल्कि बेहद काम के हैं। यह छोटा सा डिवाइस न सिर्फ सेहत का हाल बताता है बल्कि कई सारे काम आसान कर देता है। देखें भारतीय बाजार में उपलब्ध 2 हजार से कम कीमत के 10 फिटनेस बैंड…

1. Mi बैंड 3i
कीमत: 1299 रुपए

यह इसके अधिकतर फीचर एमआई बैंड 3 से मिलते जुलते हैं और यह दिखने में भी हूबहू वैसा ही है। हालांकि बैंड 3 की तरह इसमें हार्ट रेट सेंसर नही मिलेगा। इसमें 0.78 इंच की ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले मिलती है। इसे 50 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें वाइब्रेटिंग अलार्म, स्लीप मॉनिटर, अनलॉक यूजर फोन, ऐप नोटिफिकेशन जैसे 30 फीचर मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।

2. आईटेल फिटबैंड IFB-11
कीमत: 1299 रुपए

कंपनी ने इस कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। बैंड की कीमत 1299 रुपए है। बाजार में इसका मुकाबला इसी कीमत के एमआई बैंड 3i से है। हालांकि एक जैसी कीमत होने के बावजूद आईटेल की फिटबैंड में 0.96 इंच का एचडी कलर डिस्प्ले मिल जाता है। अन्य फिटबैंड की तरह इसमें भी स्टेप काउंट, डिस्टेंस ट्रैवल, कैलोरी बर्न और स्लीप मॉनिटर मिलता है। इसपर ऐप और कॉल-मैसेज के नोटिफिकेशन मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें लो-कंजंप्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसकी बदौलत इसमें 15 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसे IP67 रेटिंग दी गई है यानी पानी, पसीना और धूल इसपर बेअसर है।

3. Mi बैंड 3
कीमत: 1399 रुपए

ऑफिशियल वेबसाइट पर एमआई बैंड 3 की कीमत 1399 रुपए है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से भी खरीदा जा सकता है। बैंड में 0.78 इंच की OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है लेकिन यह ब्लैक एंड व्हाइट है। इसमें ऐप, एसएमएस और कॉल्स के नोटिफिकेशन मिल जाते हैं। यह 50 मीटर गहरे पानी में काम करता है यानी स्विमिंग करते समय इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। लेकिन हार्ट रेट डिटेक्शन ऑन रहने पर इसमें 9 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। बैंड में स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट के साथ हार्ट रेट मॉनिटर भी मिल जाता है।

4. रियलमी बैंड
कीमत: 1499 रुपए

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने हाल ही में रियलमी बैंड लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में यह कंपनी का पहला बैंड है। ऑफिशियल साइट पर यह 1499 रुपए कीमत के साथ उपलब्ध है। यह येलो, ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध है। बैंड में 0.96 इंच का कलर डिस्प्ले है और इसमें 5 प्री-लोडेड फेस मिलते हैं। यह इंटेलिजेंट स्पोर्ट्स ट्रैकर से लैस है, जो 9 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि हार्ट रेट मॉनिटर ऑन रहने पर इसमें 9 से 10 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। IP68 रेटिंग के साथ इसमें रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप डिटेक्शन और वॉटर रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

5. इंफिनिक्स बैंड 5
कीमत: 1499 रुपए*

इंफिनिक्स के बैंड 5 फिटनेस बैंड की ऑफिशियल साइट पर कीमत 1799 रुपए है जबकि फ्लिपकार्ट पर यह 1499 रुपए में उपलब्ध है। बैंड में कलर आईपीएस डिस्प्ले, रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, स्टेप काउंटर, कैलोरी काउंटर जैसे कई इंटरेस्टिंग फीचर मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें मौसम की अपडेट्स भी मिलती है। वर्कआउट के दौरान हार्ट रेट की लिमिट क्रॉस होने पर यह वाइब्रेशन के जरिए अलर्ट करता है। इसमें IP67 रेटिंग दी गई है यानी यह वॉटर-डस्ट और करोज़न रेजिस्टेंट है।

6. फास्टट्रैक रिफ्लेक्स 2.0
कीमत: 1495 रुपए

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर फास्टट्रैक रिफ्लेक्स 2.0 फिटनेस बैंड 1495 रुपए कीमत में उपलब्ध है। इसमें भी बेसिक फिटनेस बैंड में मिलने वाले तमाम फीचर जैसे स्टेप काउंट, डिस्टेंस और कैलोरी ट्रैकर, स्लीप ट्रैक, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर मिल जाते हैं। बैंड में ब्लैक एंड व्हाइट OLED डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि IPX6 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग वाले इस बैंड में 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है।

7. नॉइस कलरफिट2
कीमत: 1699 रुपए

लुक वाइस बैंड काफी अट्रैक्टिव है। ऑफिशियल साइट पर यह 1699 रुपए में उपलब्ध है। बैंड में 0.96 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिल जाता है। इसे IP68 रेटिंग दी गई है, यानी इसपर पानी और पसीने बेअसर है। इसमें 11 अलग-अलग स्पोर्ट्स सपोर्ट मिल जाता है, जिसमें योगा, वॉकिंग और रनिंग शामिल है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप काउंटर, सेडेंटरी रिमाइंडर जैसे फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर मिल जाते हैं। महिलाओं के लिए खासतौर से इसमें पीरियड ट्रैकिंग फीचर दिया गया है। स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर से लैस इस बैंड में 5 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

8. ऑनर बैंड 5i
कीमत: 1799 रुपए

इस बैंड में आपको कलर डिस्प्ले एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। 24*7 हार्ट रेट मॉनिटर, बिल्ट इन यूएसबी कनेक्टर जैसे फीचर के साथ 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। फ्लिपकार्ट से इसे 1799 रुपए में खरीदा जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी मिल जाता है। इसका अलावा यह स्लीप क्वालिटी भी बताता है। बैंड 50 मीटर तक के गहरे पानी में काम कर सकता है और इसमें 9 तरह के वर्कआउट मोड सपोर्ट मिलते हैं। बैंड में फोन फाइंडर, मैसेज रिमाइंडर और रिमोट पिक्चर टेकिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसके जरिए आप फोन का म्यूजिक भी कंट्रोल कर पाएंगे।

9. ऑनर बैंड 5 (रिफर्बिश्ड)
कीमत: 1889 रुपए*

ऑनर बैंड 5 कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस फिटनेस बैंड है। अमेजन पर यह 1889 रुपए कीमत में उपलब्ध है। हालांकि इस कीमत:में इसका रिफर्बिश्ड मॉडल है। इसके साथ 6 महीने के वारंटी भी दी जा रही है। इसमें 0.95 इंच का एमोलेड कलर डिस्प्ले मिल जाता है, इसमें हार्ट रेट मॉनिटर के साथ SpO2 मॉनिटर भी मिल जाता है, जो वर्कआउट के समय ब्लड का ऑक्सीजन लेवल काउंट करता है। इसमें 10 तरह के वर्कआउट मोड सपोर्ट मिल जाता है। बैंड में मैसेज रिमाइंडर, फोन फाइंडर, रिमोट पिक्चर टेकिंग और रिमोट म्यूजिक कंट्रोलस जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 14 दिन तक स्टैंडबाय टाइम मिलता है। हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर ऑन कर इसमें 6 दिन कि बैटरी लाइफ मिलती है।

10. फास्टट्रैक रिफ्लेक्स बीट
कीमत: 1975 रुपए

यह फास्टट्रैक का लेटेस्ट फिटबैंड है। ऑफिशियल साइट पर इसकी कीमत 1975 रुपए है। दिखने में यह काफी रफ-एंड-टफ लुक देता है। बैंड में एक्टिव हार्ट रेट मॉनिटर, एक्टिविटी ट्रैकर, कैमरा कंट्रोल, फोन रिमाइंडर और ऐप-कॉल नोटिफिकेशन जैसे इंटरेस्टिंग फीचर मिलेंगे। इसमें OLED ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 10 दिन की बैटरी लाइफ मिल जाती है।

Advertisement

0

Related posts

14 अक्टूबर को लॉन्च होगा OnePlus का नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 8T 5G

News Blast

Top Tech News In India Launched Gaming Mouse To Smartwatch

Admin

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ साजिश रचने वाले ग्रुप ‘क्यूएनोन’ पर लगाम लगाएगा Youtube, जानें क्या है ये?

News Blast

टिप्पणी दें