May 4, 2024 : 6:17 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

14 अक्टूबर को लॉन्च होगा OnePlus का नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 8T 5G

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अग्रणी प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus हमेशा अपने ग्राहकों को नया और अनोखा अनुभव देने में आगे रहा है। इस साल अप्रैल में OnePlus 8 सीरीज की शानदार सफलता के बाद अब यह लीडिंग ब्रांड अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 8T 5G को 14 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर रहा है। OnePlus के प्रशंसकों को इस नए दमदार फोन का लंबे समय से इंतजार रहा है और उनका यह इंतजार अब खत्म होने वाला है।

दमदार हार्डवेयर और लाइटवेट सॉफ्टवेयर के साथ नए डिवाइस लॉन्च करने के मामले में OnePlus का कोई मुकाबला नहीं। कंपनी ने इस साल OnePlus 8 सीरीज के साथ 5G इनेबल्ड फ्लैगशिप स्मार्टफोन का पहला लाइनअप पेश किया था। अब OnePlus 8T 5G ऐसे फीचर्स के साथ आपके सामने आ रहा है, जो इसके अनुभव को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला है। आइए, जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में—

अल्ट्रा स्मूद 120Hz फ्लूड डिस्प्ले

OnePlus हमेशा से ही ग्राहकों को नया व्यूइंग अनुभव देने की दिशा में नवाचार करता रहा है। इस बार OnePlus 8T 5G में 120Hz फ्लूड डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे अल्ट्रा स्मूद कलर एक्युरेसी के साथ शानदार डिस्प्ले दिखाई देगा। OnePlus ने इस साल अप्रैल में अपनी 8 सीरीज में पहली बार कर्व्ड 120Hz डिस्प्ले का इस्तेमाल किया था और अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए OnePlus 8T 5G में 120Hz फ्लूड डिस्प्ले दिया जा रहा है। DisplayMate की ओर से इसे ओवरआल A+ डिस्प्ले रेटिंग दी गई है।

सच्चे और वास्तविक कलर

OnePlus ने अपने OnePlus 8T 5G में सबसे अच्छी कलर एक्युरेसी को सुनिश्चित किया है। इसका जस्ट नोटिसिबल कलर डिफरेंस सिर्फ 0.3 है, जो आपको बिल्कुल सच्चा और वास्तविक कलर दिखाता है। इसके अलावा इस फोन में 100% DCI-P3 है, जो फिल्म इंडस्ट्री का पसंदीदा कलर स्पेस है। भले ही आप एचडी वीडियो देख रहे हों, फोटो स्वाइप कर रहे हों या गेम खेल रहे हों, OnePlus 8T 5G में आपको FHD+ 2.5D फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और HDR10+ स्टैंडर्ड के कारण शानदार व्यूइंग अनुभव मिलता है।

Warp चार्ज तकनीक

OnePlus ने अपने टीजर में जानकारी दी है कि किस तरह से वह चार्जिंग तकनीक में क्रांति लाने में अग्रणी रहा है। टाइप सी से शुरू कर अब वह Warp चार्ज तकनीक तक बढ़ गया है और OnePlus 8T 5G में Warp चार्ज 65 तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फास्ट चार्जिंग की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

अन्य अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

हालांकि OnePlus ने आधिकारिक रूप से OnePlus 8T 5G के स्पेसिफिकेशंस जारी नहीं किए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 8T 5G में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। इनमें से 48MP का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर का कैमरा हो सकता है। इसकी बैटरी 4,500 mAh की हो सकती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन Android 11 out-of-the-box पर बेस्ड नए रिलीज हुए Oxygen 11 OS पर रन कर सकता है।

लॉन्च इवेंट

OnePlus 8T 5G के ग्लोबल लॉन्च इवेंट को 14 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसे यहां देखा जा सकता है— क्लिक करें

3डी टीजर

OnePlus 8T 5G ने इसकी चार्जिंग टेक्नोलॉजी को दिखाते हुए एक शानदार 3डी टीजर भी लॉन्च किया है। इसके इन्विटेशन लिंक पर जाने के लिए क्लिक करें

25 सितम्बर से शुरू होगा प्री बुकिंग

OnePlus 8T 5G की प्री बुकिंग 25 सितम्बर से शुरू होगी, जो 16 अक्टूबर तक चलेगी। इस फोन को सभी OnePlus एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर 2000 रुपए में प्री बुक करवाया जा सकता है। जो ग्राहक इसकी प्री बुकिंग करवाएंगे, उन्हें सेल शुरू होने पर वरीयता दी जाएगी।

Related posts

बड़ी स्क्रीन…खुले आसमान में कार के अंदर मल्टीप्लेक्स का मजा

News Blast

Gionee Max Pro Will Be Launched In India Today, Know The Price And Features Of The Phone

Admin

Windows 11 Launch: Microsoft आज लॉन्च करेगी Windows 11, स्टार्ट मेन्यू समेत इन फीचर्स में दिखेगा बदलाव

News Blast

टिप्पणी दें