May 15, 2024 : 7:37 PM
Breaking News
खेल

गौतम गंभीर ने वर्तमान कप्तान कार्तिक को सलाह दी- मॉर्गन और रसेल के बाद बैटिंग के लिए उतरें

दुबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 मे आईपीएल की विजेता बनी थी

  • गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 मे विजेता बनी थी
  • गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 मे विजेता बनी थी

कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने वर्तमान कप्तान दिनेश कार्तिक को आंद्रे रसेल और इयोन मॉर्गन के बाद बल्लेबाजी करने की सलाह दी है। गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 में विजेता बनी थी। कार्तिक ने 4 पारियों में 36 रन बनाए हैं। इसमें सबसे बड़ी पारी 30 रनों की रही है।

माॅर्गन ने अब तक 136 रन बनाए हैं

वहीं, इंग्लिश कप्तान मॉर्गन ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के बावजूद 151 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल त्रिपाठी को ऊपर आना चाहिए, कार्तिक नंबर 6 पर खेले, मॉर्गन और रसेल के बाद।’ इसके साथ ही उन्होंने सुनील नरेन को निचले क्रम पर भेजने की सलाह दी है।

बेस्ट गेंदबाज को दें अंतिम ओवर

दिल्ली के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 19वां ओवर डाला और 20 रन दिए। इस पर गंभीर ने कहा कि आपके बेस्ट गेंदबाज को 18वां, 19वां और 20वां ओवर डालना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में कोलकाता को 18 रन से दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा।

मावी, नरेन और नागरकोटी के ओवर बचे होने के बाद वरुण ने 19वां ओवर डाला था। गंभीर ने दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नाॅर्टजे की भी तारीफ की। नॉर्टजे ने 19वें ओवर में 5 रन देकर मॉर्गन का विकेट लिया था।

Related posts

भारतीय क्रिकेट की सुपरवुमन: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़कर कैच लपका, भारतीय टीम यह मैच 18 रन से हार गई

Admin

जबलपुर से मंडला जा रही बस पलटी, 6 यात्री घायल

News Blast

ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने पहली बार यूएस ओपन जीता, 71 साल बाद पहले दो सेट गंवाने के बाद किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया

News Blast

टिप्पणी दें