May 12, 2024 : 12:49 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

लेटेस्ट OS Android 11 के साथ भारत में इस तारीख को लॉन्च होग Vivo V20, इससे होगी टक्कर

Vivo अपनी V20 सीरीज 12 अक्टूबर को लॉन्च कर सकता है. इसी सीरीज के तहत कंपनी Vivo V20 के अलावा कंपनी ड्यूल सेल्फी कैमरा वाला Vivo V20 Pro और Vivo V20 SE लॉन्च करेगी. कंपनी की तरफ से बताया गया है कि Vivo V20 लेटेस्ट ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 का अपडेट देगी. गूगल की तरफ से हाल ही में लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट Android 11 यूजर्स के लिए रॉलआउट किया गया है.

स्पेसिफिकेशंस
Vivo V20 में कंपनी के कस्टम यूआई स्किन का टच भी देखने को मिल सकता है. इसमें वीवो का Android 11 बेस्ड Funtouch OS डिवाइस में मिल सकता है. इसमें 44 मेगापिक्सल का शानदार सेल्फी कैमरा मिल सकता है, जो बेहतरीन कैमरा रिजल्ट देगा. वहीं फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. Vivo V20 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 8GB तक रैम मिल सकती है. फोन 4000mAh बैटरी के साथ आएगा, जो यूजर्स को 33W फ्लैशचार्ज का सपॉर्ट दे सकती है.

Realme 7 pro से होगा मुकाबला
Vivo V20 का मुकाबला Realme 7 pro से होगा. रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. रैम 6GB और 8GB दी गई है. फोन में128GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ा भी सकते हैं. फोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड रियलमी यूआई दिया गया है. Realme 7 Pro के 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 21,999 रुपये तय किए गए हैं. ये फोन आज पहली बार फोन फ्लिपकार्ट और Realme.com पर सेल में बिकेगा. इसमें फोन मिरर ब्लू और मिरर सिल्वर कलर ऑप्शन दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें

iPhone 12 इस महीने होगा लॉन्च, कीमतें हुईं लीक, जानें सभी वैरिएंट्स के दाम

Google ने लॉन्च किया ‘होल्ड फॉर मी’ फीचर, अब कॉल होल्ड होने पर आपको नहीं करना होगा इंतजार

Related posts

7 हजार से कम कीमत के टॉप 5 स्मार्टफोन, लेटेस्ट फीचर और अच्छे कैमरे के साथ मिलेगा और बहुत कुछ

News Blast

छिपने का ठिकाना और आर्थिक मदद के चलते मध्य प्रदेश में पनाह ले रहे देशविरोधी तत्व

News Blast

टिप्पणी दें