May 19, 2024 : 11:32 AM
Breaking News
MP UP ,CG

प्रदेश में 1720 नए संक्रमित, 2120 ठीक हुए, रिकवरी रेट 83% हुआ; 5 दिन में 1625 एक्टिव केस कम, संक्रमण दर 10% घटी

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 1720 Newly Infected In The State, 2120 Were Cured, Recovery Rate Was 83%; 1625 Active Cases Reduced In 5 Days, Infection Rate Reduced By 10%

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एकमात्र जिला डिंडौरी में अब तक एक भी मौत नहीं

  • इंदौर में 454 नए केस, 5 की मौत, जबलपुर में 114 नए मरीज, 3 की मौत
  • ग्वालियर में 52 नए केस 42 दिन बाद कोई मौत नहीं

कोरोना संक्रमण ने सितंबर माह में जितना सताया, अक्टूबर में उतनी ही राहत मिलने की उम्मीद दिख नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि संक्रमण, रिकवरी, पॉजिटिविटी रेट की दृष्टि से इस माह की शुरुआत अच्छी हुई है। 30 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीते पांच दिन में प्रदेश में 1625 एक्टिव केस कम हुए हैं। इनमें 435 केस सिर्फ दो दिन में घटे हैं। इसकी वजह नए संक्रमितों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होना है। ऐसा 19 दिन बाद हो रहा है।

सितंबर अंत तक एक्टिव केस की संख्या 23 हजार से ज्यादा हो गई थी। संक्रमण दर बढ़कर 16.6 फीसदी तक पहुंच गई थी, जो अब घटकर 6.8 फीसदी पर आ गई है। रिकवरी रेट भी 79% से बढ़कर 83% हो गया है। यह अच्छे संकेत हैं। रविवार काे एक्टिव केस घटकर 19,372 पर आ गए। एक दिन पूर्व यानी शनिवार को यह 19,807 थे। खास बात यह है कि 13 सितंबर से एक्टिव केस लगातार 20 हजार से अधिक सामने आ रहे थे। एक्टिव केस का कम होने से अस्पतालों में भी व्यवस्था सुधर सकेंगी।

एकमात्र जिला… डिंडौरी में अब तक एक भी मौत नहीं : अब भी प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां एक्टिव केस न हों। सबसे कम 14 एक्टिव केस निवाड़ी में हैं, जबकि केवल डिंडोरी ही ऐसा जिला है, जहां कोरोना से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है।

इंदौर में 454 नए केस, 5 की मौत
इंदौर |
रविवार को कोरोना के 454 नए मरीज सामने आए, जबकि 5 की मौत हो गई। इंदौर में अब एक्टिव केस 4439 हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 26382 हो गई।

जबलपुर में 114 नए मरीज, 3 की मौत हुई। ग्वालियर में 52 नए केस 42 दिन बाद कोई मौत नहीं।

प्रदेश में काेराेना के नए केस : होशंगाबाद 33-1 मौत, राजगढ़ 27, बैतूल 27, हरदा 25, सागर 23-1 मौत, धार 20, नीमच 18-2 मौत, खरगोन 17, खंडवा 16, दमोह 16, रतलाम 15-1 मौत, उज्जैन 15, झाबुआ 13, बड़वानी 13, सीहोर 10, विदिशा 9, छतरपुर 8, टीकमगढ़ 5-1 मौत।

पिछले पांच दिन में यूं कम हुए एक्टिव केस

पिछले पांच दिन में यूं कम हुए एक्टिव केस

Related posts

गुंडे -बदमाशों से निपटने के लिए सीएम शिवराज ने पुलिस-प्रशासन को दी खुली छूट

News Blast

साइक्लोन बिपरजॉय अगले 48 घंटे में होगा एक्टिव, भारत में सबसे पहले गोवा फिर इन राज्यों में दिखाएगा असर

News Blast

भोपाल में कोरोना मरीजों के लिए प्राइवेट डॉक्टर की सुविधा देने की योजना खटाई में; डॉक्टरों का कहना- ऑर्डर स्पष्ट नहीं, समय आदि भी समस्या

News Blast

टिप्पणी दें