March 16, 2025 : 9:56 PM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग राष्ट्रीय

साइक्लोन बिपरजॉय अगले 48 घंटे में होगा एक्टिव, भारत में सबसे पहले गोवा फिर इन राज्यों में दिखाएगा असर

देश के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में बिपरजॉय और भी भयानक रूप ले सकता है. इस तूफान का असर गोवा, मुंबई, पोरबंदर और कराची में देखने को मिल  सकता है. इस दौरान यहां तेज हवाएं व बारिश होने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने  शुक्रवार को कहा कि बिपरजॉय अगले 48 घंटे में खतरनाक रूप ले सकता है.

इन राज्यों पर पड़ेगा असर

आईएमडी के अनुसार, 9 जून को खतरनाक चक्रवाती तूफान सुबह साढ़े पांच बजे गोवा से 820 किमी पश्चिम में और मुंबई से 840 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर से 850 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 1140 किमी दक्षिण में अरब सागर के ऊपर स्थित था. मौसम विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बिपरजॉय अगले 48 घंटे में खतरनाक रूप ले सकता है. आईएमडी का कहना है कि इस साल अरब सागर में आए पहले चक्रवात से राज्य के तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है.

तेज हवाएं और बारिश होगी

यह जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे इसका रूप विकराल होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि इस तूफान की चपेट में गोवा, मुंबई, पोरबंदर और कराची के तटीय इलाके आ सकते हैं. चक्रवात के कारण 10, 11 और 12 जून को हवा की गति 45 से 55 नॉट तक जा सकती है और गति 65 नॉट के निशान को भी छू सकती है. चक्रवात दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र सहित तटीय क्षेत्रों में भी हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे ला सकता है.

Related posts

किसानों को मिलेगी यूनिक ID, सरकारी योजनाओं का लाभ पाने में होगी आसानी

News Blast

दिल्ली हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी को दिए निर्देश, 31 अक्टूबर तक यूजी और पीजी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने के साथ वेबसाइट पर मार्कशीट अपलोड को कहा

News Blast

बीएसएनएल के बाद रेलवे ने भी चीन की कंपनी के साथ 471 करोड़ का करार रद्द किया, कहा- काम की रफ्तार धीमी

News Blast

टिप्पणी दें