May 21, 2024 : 12:04 AM
Breaking News
MP UP ,CG

साल में एक बार ही भरना होगा जीएसटी-4 फाॅर्म; रजिस्ट्रेशन निरस्त होने पर भी 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल करने पर व्यापारी को 500 रुपए लेट फीस लगेगी

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Shivpuri
  • GST 4 Form To Be Filled Only Once A Year; Even If The Registration Is Canceled, The Merchant Will Incur A Late Fee Of 500 Rupees On Filing The Return By 31 December.

शिवपुरी5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जीएसटी रिटर्न भरने के लिए व्यापारियों को अब राहत मिली है। कंपोजीशन डीलर को अब साल में एक बार ही जीएसटी-4 फाॅर्म भरना होगा। जिसकी अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है। वरिष्ठ कर सलाहकार संजय एच. व्यास ने बताया जीएसटी रजिस्ट्रेशन निरस्त होने पर भी 31 दिसंबर 2020 तक फाइनल रिटर्न फाइल करने पर व्यापारी को केवल 500 रुपए लेट फीस ही भरना होगी। इससे छोटे व्यापारी को आर्थिक राहत मिलेगी।

पहली राहत : कंपोजीशन डीलर 31 अक्टूबर तक जीएसटी रिटर्न फाइल कर सकेंगे। निल रिटर्न की स्थिति में कोई लेट फीस नहीं लगेगी। यदि रिटर्न फाइल में कर भुगतान होना है तो प्रति रिटर्न 500 रुपए लेट फीस लगेगी। 2019-20 से यह एक बार करना होगा।

दूसरी राहत : रजिस्ट्रेशन निरस्त होने के 90 दिन के अंदर किया जाने वाला जीएसटी रिटर्न-10 फाइनल रिटर्न देने पर 31 दिसंबर तक 500 रुपए ही पेनाल्टी लगेगी। कंपोजीशन डीलर वही व्यापारी हो सकता है जिसका सालाना टर्न ओवर डेढ़ करोड़ रुपए हो, यह एच्छिक है।

पहले यह होता था
रजिस्ट्रेशन निरस्त होने पर यदि जीएसटी रिटर्न-10 फाइनल रिटर्न 90 दिन में जमा नहीं होता था तो 200 रुपए रोज या अधिकतम 10 हजार रुपए लेट फीस लगती। छोटे व्यापारी पर आर्थिक बोझ बढ़ता है।
अब यह होगा
2019-20 वित्तीय वर्ष में इसे वर्ष में एक बार जमा करना होगा। चार बार रिटर्न देने से राहत मिलेगी। लेट फीस घटाकर 500 रुपए प्रति रिटर्न कर दी गई है। इसमें पिछले रिटर्न भी शामिल हो सकेंगे।

पहले यह होता था
रजिस्ट्रेशन निरस्त होने पर यदि जीएसटी रिटर्न-10 फाइनल रिटर्न 90 दिन में जमा नहीं होता था तो 200 रुपए रोज या अधिकतम 10 हजार रुपए लेट फीस लगती। छोटे व्यापारी पर आर्थिक बोझ बढ़ता है।
अब यह होगा
व्यापारियों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन निरस्त हो जाता है तो जीएसटी रिटर्न-10 फाइनल रिटर्न 90 दिन के अंदर फाइल नहीं हो सका तो 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल करने पर 500 रुपए लेट फीस लगेगी।

Related posts

IPS Manilal Patidar Mahoba Prayagraj Latest Updates। IPS Manilal Patidar Preparation For Attachment Begins Five Properties Marked | प्रयागराज के SP क्राइम ने दर्ज कराया केस, राजस्थान में 60 करोड़ की 5 संपत्तियों का पता चला, जल्द होगी कुर्क

Admin

पूर्व सरपंच ने गारंटर बनने के लिए हस्ताक्षर करवाए, उसी के नाम से कार करवा ली फाइनेंस

News Blast

CM Yogi to inaugurate two reporting checkpoints online, women complain most in Bhelupur police station | CM योगी दो रिपोर्टिंग चौकियों का ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन, भेलूपुर थाने में महिलाओं ने की सबसे ज्यादा शिकायत

Admin

टिप्पणी दें