May 10, 2024 : 7:32 AM
Breaking News
MP UP ,CG

पूर्व सरपंच ने गारंटर बनने के लिए हस्ताक्षर करवाए, उसी के नाम से कार करवा ली फाइनेंस

  • खाते से रुपए कटने लगे तो सरपंच मित्र को पता चला, एफआईआर दर्ज कराई

दैनिक भास्कर

Jul 07, 2020, 05:50 AM IST

महू. कांग्रेस नेता व पू्र्व सरपंच ने अपने सरपंच मित्र को यह कहकर कार फाइनेंस के दस्तावेज पर साइन करवा लिए कि वह उसे गारंटर बना रहा है। जब सरपंच मित्र के खाते से रुपए कटने लगे तो पता चला कि पूर्व सरपंच ने तो उसके नाम से ही कार फाइनेंस करवाकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। सरपंच ने पूर्व सरपंच व कांग्रेस नेता मित्र पर एफआईआर करवाई है। 
सब इंस्पेक्टर रितेश नागर ने बताया कि दर्जी कराड़िया निवासी सरपंच कमल चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम उगमखेड़ी निवासी पूर्व सरपंच व कांग्रेस नेता विक्रम चौधरी पिता मदनलाल चौधरी ने स्विफ्ट कार खरीदने के लिए निजी फाइनेंस कंपनी से कार का फाइनेंस करवाया। विक्रम ने कमल को कहा कि तुम्हें गारंटर बनना है और उससे कार फाइनेंस के दस्तावेज पर साइन करवा लिए। बाद में जब कमल के खाते से पैसे कटना शुरू हुए तो उसे पता चला कि विक्रम चौधरी ने खुद के नाम से गाड़ी न लेकर कमल के नाम से ली है। पुलिस ने विक्रम चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Related posts

CIL Recruitment 2022: कोल इंडिया में निकली 108 पदों पर भर्ती, 60 हजार से दो लाख रुपये तक होगी सैलरी

News Blast

संस्कृति के रंग: मंजीरा, टिमकी और शहनाई के साथ आदिवासी धुनों पर थिरके जनजातीय कलाकार

Admin

रिश्तेदार कोरोना संदिग्ध, उनसे मिलने गए दो परिवार होम क्वारंटाइन

News Blast

टिप्पणी दें