May 18, 2024 : 10:15 PM
Breaking News
MP UP ,CG

शॉकेट सही निकले, हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीन में ही खराबी

शिवपुरी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • इंजीनियर मशीन अपने साथ ले गया, जांच प्रभावित होने की आशंका

जिला अस्पताल शिवपुरी के कोविड-19 आईसीयू में वेंटीलेटर की हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीन में ब्लास्ट के बाद एक मरीज की मौत हो जाने के बाद जांच का दौर जारी है। मजिस्ट्रियल जांच के आदेश के बाद जांच अधिकारी सहायक कलेक्टर काजल जावला गुरुवार को फिर से अस्पताल पहुंची। जांच में सामने आया है कि ब्लास्ट के बावजूद शॉकेट सही सलामत है। जिससे शाॅर्ट सर्किट से आग लगने जैसी संभावनाएं खत्म हो गईं हैं। जिस मशीन में ब्लास्ट हुआ है, उसे इंजीनियर शिवपुरी आकर भोपाल ले गया है।

मशीन में किस खराबी की वजह से ब्लास्टिंग हुई है, इसकी जांच प्रभावित होने का अनुमान है। जांच अधिकारी जावला का कहना है कि इंजीनियर का नंबर उन्होंने लिया है, मशीन में खराबी के बारे में जानकारी लेंगी। जांच रिपोर्ट सात दिन के अंदर सौंपना है। इसलिए आईसीयू में मरीजों के संग दूसरे भी अटेंडर मौजूद थे, उन्हें भी बयान दर्ज करने के लिए बुलवाया है। घटना से संबंधित अन्य लोग भी अपने बयान दर्ज करा सकते हैं।

Related posts

नाले पर दुकान लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद, एक घंटे चले ईंट-पत्थर, फायरिंग भी हुई, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

News Blast

भोपाल के करोंद में मास्क न लगाने पर लगवाई उठक-बैठक, 1100 लोगों से वसूला एक लाख 17 हजार रुपये जुर्माना

News Blast

महिला को बगल बैठाकर अभद्र हरकत करने वाला थानेदार गिरफ्तार, एसपी ने रखा था 25 हजार का इनाम

News Blast

टिप्पणी दें