May 20, 2024 : 4:41 AM
Breaking News
MP UP ,CG

नाले पर दुकान लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद, एक घंटे चले ईंट-पत्थर, फायरिंग भी हुई, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

अलीगढ़12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह फोटो अलीगढ़ की है। यहां दो गुटों के बीच गुरुवार को जमकर पथराव व फायरिंग हुई।

  • क्वार्सी थाना क्षेत्र का मामला, तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार को धनतेरस पर कमाई करने के लिए नाले पर खोखा (लकड़ी की गुमटी) लगाने को लेकर दो गुटों के बीच एक घंटे तक जमकर ईंट-पत्थर चले। लोगों के मुताबिक, इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई। मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला पटवारी गली नंबर सात का है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली है। पथराव के दौरान तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने इलाज व मेडिकोलीगल के लिए अस्पताल भेजा है। सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने मौके पर फोर्स लगाई है।

एसपी ने मौके पर फोर्स लगाई है।

यह है मामला

गुरुवार को रिजवान नगला पटवारी के गली नंबर सात पर अपनी दुकान रख रहा था। वहीं, करीब ही मिठाई दुकानदार ने विरोध किया। इस पर दोनों में विवाद शुरु हो गया। मिठाई दुकानदार की तरफ से बबलू, शेरा, रियासत, सत्तार, आबिद आ गए और दुकान रख रहे रिजवान को पीटना शुरु कर दिया। यह देखकर रिजवान के पक्ष से भी लोग आ गए। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव व फायरिंग शुरु हो गई। पथराव में तीन लोग घायल हो गए। हालांकि गंभीर चोट नहीं आई। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामला शांत कराया।

सात लोग गिरफ्तार

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर बाजार में भीड़ है। वहीं, रिजवान पक्ष नाले के पास दुकान रखना चाहते था। लेकिन मिठाई दुकानदार के विरोध करने पर मामला बिगड़ गया। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुकदमा लिख कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Kashi may visit Kashi on Dev Diwali | देव दीपावली पर काशी आ सकते है PM मोदी, 2447 करोड़ रुपये की वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन का देंगे सौगात

Admin

जबलपुर में 10 स्‍थानों पर 12 घंटे चली एनआइए की कार्रवाई में सिमी का वकील नईम समेत चार संदिग्‍ध हिरासत में

News Blast

MP में 31 जुलाई तक नहीं बढ़ेगी रजिस्ट्री फीस:सरकार ने प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ाने का फैसला टाला; 19 से 20% तक फीस बढ़ाने का है प्रस्ताव

News Blast

टिप्पणी दें