नगर निगम भोपाल द्वारा कोरोना की गाइड लाइन का पालन न करते हुए मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निरंतर की जा रही है। इसके चलते जोन क्रमांक 17 में पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मास्क न पहनने वाले लोगों से उठक बैठक लगवाई गई। वहीं जुर्माना वसूलकर एक-एक मास्क भी दिया गया। निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने-अपने जोन क्षेत्र अंतर्गत पहल करते हुए मास्क ना पहनने वालों के कार्रवाई करते हुए 1103 व्यक्तियों से 01 लाख 17 हजार 530 रुपये की राशि स्पाट फाइन के रूप में वसूल की। इसके साथ ही निगम अमले ने सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने, अमानक स्तर की पॉलीथीन का उपयोग व विक्रय, यूरिनेशन आदि के 284 प्रकरणों में 33 हजार 350 रुपये की राशि वसूल की गई।