May 6, 2024 : 5:29 AM
Breaking News
करीयर

मल्टीडिसीप्लिनरी इंस्टीट्यूट बनेंगे देश के सभी IITs और NITs, इंजीनियरिंग के साथ ह्यूमैनिटीज, नेचुरल साइंस जैसे सबजेक्ट की भी होगी पढ़ाई

  • Hindi News
  • Career
  • All IITs And NITs Will Become Multidisciplinary Institutes Under NEP 2020, Subjects Like Humanities, Natural Science Will Be Studied Along With Engineering

3 दिन पहले

देश की नई शिक्षा नीति को मिली मंजूरी के बाद अब सभी 23 IIT और 31 NIT मल्टीडिसीप्लिनरी पढ़ाई कराई जाएगी। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2021 से IIT और NIT ऐसे मल्टीडिसीप्लिनरी इंस्टीट्यूट बनेंगे, जो देश के अन्य प्रमुख इंस्टीट्यूट के लिए रोल मॉडल होंगे। शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मल्टीडिसीप्लिनरी पढ़ाई पर जोर दे रहे हैं।

कई विषयों एक साथ करेंगे काम

इन संस्थानों में मल्टीडिसीप्लिनरी में इंजीनियरिंग के साथ ह्यूमैनिटीज, ओपन बॉयोलोजिक्ल साइंसेज और नेचुरल साइंस आदि कोर एरिया के सबजेक्ट भी जुड़ेंगे। इसके अलावा दोनों ही इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक क्लाइमेट चेंज, नैचुरल रिसोर्सेस, महामारी, प्रदूषण, साफ पानी और कृषि आदि विषयों पर एकसाथ काम करेंगे।

सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नई शिक्षा नीति में मल्टीडिसीप्लिनरी पढ़ाई पर फोकस करने के मकसद से IIT और NIT में इसकी शुरुआत होगी। इसके जरिए दोनों प्रौद्योगिकी प्रमुख संस्थान इंजीनियरिंग के साथ आम जन-जीवन और देश के विकास के लिए दिक्कतों का समाधान कर सकेंगे।

ह्यूमैनिटीज, ओपन बॉयोलोजिकल साइंस की होगी पढ़ाई

अभी तक दोनों संस्थान इंजीनियरिंग के अलावा मैनेजमेंट में काम कर रहे हैं। हालांकि, अब ह्यूमैनिटीज, ओपन बॉयोलोजिकल साइंस के स्कूल भी इन टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट में खोले जाएंगे। इसके जरिए पारपंरिक इंजीनियरिंग स्कूल और नए जमाने के यह स्कूल मिलकर बीटेक, एमटेक और पीएचडी में पढ़ाई और रिसर्च करेंगे।

Related posts

SSB Recruitment 2021: हेड कॉन्स्टेबल के 115 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई

News Blast

AEN EXAM-2018:री-टोटलिंग के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की आज लास्ट डेट; मुख्य परीक्षा में असफल रहे अभ्यर्थियों को मौका, RPSC में कल से शुरू हो गई काउंसलिंग

News Blast

Patna High Court District Judge Mains Admit Card 2021: डिस्ट्रिक्ट जज की मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Admin

टिप्पणी दें