May 19, 2024 : 12:28 AM
Breaking News
करीयर

IIT मुंबई ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाई, अब 7 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं कैंडिडेट्स

  • Hindi News
  • Career
  • GATE 2021| IIT Mumbai Has Extended The Last Date Of Registration For The Exam, Now Candidates Can Register By October 7

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे ने मंगलवार को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। परीक्षा के लिए अब कैंडिडेट्स 7 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हालांकि, इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 सितंबर तय की गई थी। इच्छुक और एलिबिजल उम्मीदवार GATE 2021 के लिए appsgate.iitb.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

फरवरी 2021 में होगी परीक्षा

वहीं, इस बार गेट में दो नए विषयों को जोड़ा गया है। इनमें एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग (ES) और ह्यमैनिटीज एंड सोशल साइंस इन इकोनॉमिक्स इंंग्लिश, सोशियोलाॅजी सहित अन्य विषय शामिल हैं। GATE 2021 का आयोजन 5,6, 7,12,13 और 14, 2021 फरवरी को देशभर में फैले विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसका रिजल्ट 22 मार्च, 2021 को जारी किया जाएगा।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • पर्सनल इफॉर्मेशन: नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, माता-पिता का मोबाइल नंबर आदि।
  • एड्रेस और पिन कोड
  • एलिजिबिलिटी डिग्री डिटेल्स
  • पिन कोड के साथ कॉलेज का नाम और पता
  • गेट पेपर (सबजेक्ट)
  • गेट परीक्षा के लिए शहरों की पसंद
  • रिजरवेशन सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी
  • विकलांगता प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
  • स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर
  • डिग्री की स्कैन कॉपी

GATE 2021 के लिए आवेदन ऐसे करें:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in जाएं।
  • होमपेज पर GATE ऑनलाइन एप्लिकेशन पोर्टल लाइव लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर साइन-इन करें।
  • अपने नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियां अपलोड करें
  • आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Related posts

हिजाब विवाद: शिक्षा में क्या पीछे छूट सकती हैं मुसलमान लड़कियां ?

News Blast

CASB IAF Admit Card 2021: Airmen X और Y परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

News Blast

CBSE इंप्रूवमेंट एग्जाम 2021:स्टूडेंट्स को मोडरेशन नीति के आधार पर मिले मार्क्स की विस्तृत जानकारी दें स्कूल, सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को दिए निर्देश

News Blast

टिप्पणी दें