May 5, 2024 : 9:13 PM
Breaking News
बिज़नेस

सोने की कीमतें 683 रुपए गिरकर 49,698 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 2812 रुपए गिरकर 58,401 रुपए प्रति किग्रा हुई

  • Hindi News
  • Business
  • Market
  • Gold Futures On Wednesday Fell By 1.36 Per Cent To Rs 49,698 Per 10 Gram And Silver Futures Dropped By Rs 2,812 To Rs 58,401 Per Kg

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 1.36% की गिरावट के साथ 49,698 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई

  • न्यूयॉर्क में सोना 1.48% की गिरावट के साथ 1,879.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था
  • न्यूयॉर्क में चांदी 4.48% की गिरावट के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी

बुधवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 683 रुपए गिरकर 49,698 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 2,812 रुपए गिरकर 58,401 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमतों में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 683 रुपए या 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,698 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 8,176 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 1.48% की गिरावट के साथ 1,879.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 2,812 रुपए या 4.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,401 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 15,977 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 4.48% की गिरावट के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

गोल्ड की गिरती कीमतों पर एक्सपर्ट के कमेंट

  • गोल्ड की गिरती कीमतों पर गोल्ड इनवेस्टमेंट कंसल्टिंग फर्म मिलवुड केन इंटरनेशनल के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निश भट्ट ने कहा, “पिछले महीने गोल्ड की कीमतें 56,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पहुंच गई थीं, लेकिन कीमतें गिरने से सपना टूट गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स गोल्ड 1900 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा था। सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण डॉलर इंडेक्स में तेजी है, जो अमेरिकी सरकार द्वारा अगले प्रोत्साहन पैकेज से धीमी विकास दर को संभालने में मदद करने के लिए है।”
  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटीज रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट, नवनीत दमानी ने कहा, “सोना मंगलवार के दूसरे सत्र से दबाव में है, क्योंकि डॉलर दो महीने के शिखर के करीब पहुंच गया है। निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणी पर कड़ी नजर रखते हुए अर्थव्यवस्था की स्थिति पर बाजार में अस्थिरता को जिम्मेदार बताया था। फेड अधिकारियों ने उन उपायों और परिवर्तनों के बारे में उल्लेख किया जो महामारी से प्रभावित छोटे व्यवसाय और अन्य क्षेत्रों में मदद कर सकते हैं।”

मंगलवार को भी रही थी गिरावट
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 137 रुपए या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,334 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 7,943 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 185 रुपए या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,455 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 10,051 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

दूसरी तरफ, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 916 रुपए या 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,400 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 16,360 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

0

Related posts

महंगा है IPO:होटल कंपनियों के कुल मार्केट कैप से ज्यादा, QSR कंपनियों के करीब है जोमैटो का मार्केट कैप

News Blast

एमसीएक्स ने बुल्डेक्स लांच किया, पहले सत्र में 215.10 करोड़ रुपए के 2,650 लॉट्स की ट्रेडिंग हुई

News Blast

ज्यादा रिटर्न के लिए कॉरपोरेट एफडी में कर सकते हैं निवेश, लेकिन इसमें रहता है ज्यादा जोखिम

News Blast

टिप्पणी दें