May 19, 2024 : 1:50 AM
Breaking News
मनोरंजन

रिया ने सुशांत के लिए कम मात्रा में ड्रग्स खरीदने की बात मानी, एक्ट्रेस ने कहा- ड्रग्स पीने के बाद सभी सबूत मिटा देते थे राजपूत

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Rhea Chakraborty Byculla Jail News Update; Rhea Allegation Against Sushant Singh Rajput Over His Drug Habit

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यह तस्वीर रिया चक्रवर्ती के मुंबई के एनसीबी ऑफिस से बाहर निकलने के दौरान की है।

  • रिया के वकील की तरफ से जमानत के लिए हाईकोर्ट में जो याचिका लगाई गई है उसमें उन्होंने यह बातें कही हैं
  • रिया पर ड्रग्स पैडलर्स के कॉन्टैक्ट में होने, सुशांत के लिए ड्रग्स अरेंज करने के आरोप
  • रिया 8 सितंबर से मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं और दो बार उनकी जमानत खारिज हो चुकी है

निचली अदालत से दो बार जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की ओर से बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया गया है। हालांकि, बुधवार को मुंबई में जारी भारी बारिश के कारण हाईकोर्ट में उनके मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए टल गई है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे की ओर से दायर याचिका में एक्ट्रेस ने तीन केंद्रीय एजेंसियों पर ‘विचहंटिंग’ का आरोप लगाया है।

याचिका में यह भी कहा गया है कि केंद्रीय एजेंसियों के पास रिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने ‘अपनी ड्रग की आदत को बनाए रखने के लिए अपने निकट रहने वाले लोगों का लाभ उठाया।’ बड़ा खुलासा यह है कि इस याचिका में रिया चक्रवर्ती की ओर से पहली बार यह स्वीकार किया गया है कि उन्होंने सुशांत के लिए कभी-कभी, कम मात्रा में ड्रग्स खरीदी थी। एक्ट्रेस ने सुशांत पर यह भी आरोप लगाया है कि वे ड्रग्स पीने या खरीदने के सबूत मिटा दिया करते थे।

सतीश मानशिंदे द्वारा पीठ के समक्ष दायर याचिका में इन 10 मुख्य पॉइंट्स को रखा है..

  • सुशांत को रिया से मिलने से पहले गांजे के साथ सिगरेट पीने की आदत थी और उन्हें इसकी लत केदारनाथ मूवी की शूटिंग के दौरान लगी थी। रिया ने यह स्पष्ट किया कि सिर्फ सुशांत ही ड्रग्स का सेवन करते थे और वह अपने स्टाफ मेंबर्स से इसकी खरीद फरोख्त के लिए कहते थे।
  • कभी-कभी रिया बहुत कम मात्रा में सुशांत लिए ड्रग्स खरीदती थी और कभी-कभी उनका भुगतान भी करती थीं। रिया किसी भी तरह से किसी भी ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा नहीं थी।
  • अगर सुशांत आज जिन्दा होते तो उन पर कम मात्रा में ड्रग इस्तेमाल करने का आरोप लगता जो 1 साल के कारावास के साथ जमानती सजा होती है।
  • याचिका में दलील दी है कि ‘यह बहुत ही असंगत बात है कि ड्रग्स का सेवन करने वाले व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा एक साल की सजा होगी, वहीं कुछ मौकों पर ड्रग्स के लिए पैसे देने वाले को 20 साल तक की सजा की बात की जा रही है।’
  • सुशांत सिंह राजपूत ने रिया, उनके भाई शोविक और अपने घरेलू कर्मचारियों को अपने ड्रग्स की आदत को आसान बनाने के लिए इस्तेमाल किया।
  • सुशांत ड्रग्स लेने के कोई सबूत नहीं छोड़ते थे। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इसमें उनकी भूमिका किसी भी तरह के पेपर ट्रेल या फिर इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस में न सामने आए.
  • यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी नशीली दवाओं की आदत को बनाए रखने के लिए अपने सबसे करीबी लोगों का फायदा उठाया।
  • तीन केंद्रीय एजेंसीज और मीडिया ट्रायल से 28 वर्षीय रिया के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। आगे अगर उन्हें कस्टडी पर भेजा गया तो उनकी मानसिक स्थिति और बिगड़ सकती है।
  • रिया ने अपनी 47 पेज लंबी जमानत याचिका में फिर आरोप लगाए हैं कि सुशांत के अपने परिवार के साथ रिश्ते खराब हो गए थे और उनकी बहनों ने ‘उन्हें उनके डिप्रेशन की हालत’ में छोड़ दिया था।
  • रिया ने यह भी मुद्दा उठाया है कि कैसे जांच में अभियोजन पक्ष की ओर से सुशांत राजपूत का कोई वॉट्सऐप चैट, ईमेल या कोई मैसेज शामिल नहीं किया है, जिससे ड्रग्स वगैरह हासिल करने में उनकी खुद की भूमिका सामने आ सके।

रिया की ज्यूडिशियल कस्टडी 6 अक्टूबर तक

रिया पर आरोप हैं कि वे ड्रग्स पैडलर्स के कॉन्टैक्ट में थीं, सुशांत के लिए ड्रग्स भी अरेंज करती थीं। भायखला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को रिया की पेशी हुई थी। स्पेशल कोर्ट ने उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी। ऐसे में अब रिया को हाईकोर्ट से उम्मीद है। रिया के साथ उनके भाई शोविक ने भी हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है।

ड्रग्स केस में 20 लोग गिरफ्तार

रिया और शोविक के साथ ही सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, हेल्पर दीपेश सांवत और कई ड्रग्स पैडलर समेत 20 लोगों को NCB ने गिरफ्तार किया है। मिरांडा, सावंत और ड्रग्स पैडलर अब्दुल बासित परिहार की जमानत अर्जियां स्पेशल कोर्ट से खारिज होने के बाद इन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी। इनकी अर्जियों पर हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 29 सितंबर को है।

0

Related posts

टाइगर श्रॉफ का स्टंट कॉपी करते हुए नन्हा फैन हुआ जख्मी, एक्टर ने वीडियो कॉलिंग के जरिए बच्चे से की बातें

News Blast

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बोले- वो अपने समय से आगे की फिल्‍म थी, इसने ऐसे मुद्दे को उठाया था जो टैबू था

News Blast

राम गोपाल वर्मा ने रिलीज किया ‘कोरोनावायरस’ का ट्रेलर, दावा- पूरी शूटिंग लॉकडाउन में ही हुई

News Blast

टिप्पणी दें