May 20, 2024 : 3:18 AM
Breaking News
मनोरंजन

राम गोपाल वर्मा ने रिलीज किया ‘कोरोनावायरस’ का ट्रेलर, दावा- पूरी शूटिंग लॉकडाउन में ही हुई

दैनिक भास्कर

May 28, 2020, 12:35 AM IST

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने कोरोनावायरस पर इसी नाम से  बनी अपनी फिल्म का ट्रेलर मंगलवार रात रिलीज किया। वर्मा का दावा है कि यह कोरोना पर बनी दुनिया की पहली फिल्म है। उनके मुताबिक, इसकी पूरी शूटिंग लॉकडाउन पीरियड में ही हुई है। वर्मा ने ट्विटर पर लिखा है, “जब बाकी लोग घर का पोंछा लगाने, खाना बनाने, बर्तन धोने और कपड़े सुखाने जैसे काम कर रहे थे, तब मैंने एक फिल्म बना दी।

वर्मा ने अपने एक अन्य ट्वीट में बताया कि फिल्म कोरोना के कारण हमारे दिलों में बैठे डर के बारे में है। वे लिखते हैं, “कोरोनावायरस हॉरर फिल्म नहीं है। यह उस हॉरर के बारे में है, जो हम सभी के अंदर हैं। यहां तक कि हमारे ग्रेट लीडर्स और ब्यूरोक्रेट्स में भी, जिसे सिर्फ उतना ही जानते हैं, जितना हम जानते है, जो कि कुछ भी नहीं है।”

चार मिनट के ट्रेलर में एक परिवार की कहानी

फिल्म के चार मिनट के ट्रेलर में एक परिवार की कहानी दिखाई दे रही है, जो कि लॉकडाउन के कारण साथ रह रहे हैं। हालात तब संदिग्ध हो जाते हैं, जब एक सदस्य में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। तेलुगु में बनी यह फिल्म अभिनेता श्रीकांत अयंगर पर पिक्चराइज है। अगस्त्य मंजू ने इसका निर्देशन किया है। 

Related posts

सीबीआई ने कहा- एक्टर की मौत का इन्वेस्टिगेशन जारी है, हमारी जांच नतीजे पर पहुंचने वाली खबरें महज अटकलबाजी

News Blast

‘गुलाबो सिताबो’ का पहला गीत ‘जूतम फेंक’ रिलीज, बिग बी ने लिखा- होशियारी की बातें तो सीख ली हैं, अब देख भी लीजिए

News Blast

विवादों में आमिर:लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के बाद लद्दाख के वाखा गांव को डंपिंग ग्राउंड बनाकर छोड़ आई टीम, फोटो आईं सामने

News Blast

टिप्पणी दें