May 19, 2024 : 3:37 AM
Breaking News
बिज़नेस

एमसीएक्स ने बुल्डेक्स लांच किया, पहले सत्र में 215.10 करोड़ रुपए के 2,650 लॉट्स की ट्रेडिंग हुई

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बुल्डेक्स में म्यूचुअल फंड, पोर्टफोलियो मैनेजर, रत्न व आभूषण कंपनी जैसे संस्थागत निवेशकों की ओर से बहुत ज्यादा निवेश होने की संभावना है

  • बुल्डेक्स के निवेशक को एक ही सौदे में गोल्ड का 70% और सिल्वर का 30% एक्सपोजर मिल जाएगा
  • छोटे निवेशकों को अब गोल्ड और सिल्वर मार्केट का अलग-अलग विश्लेषण करने की जरूरत नहीं

मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने सोमवार को देश का पहला बुलियन इंडेक्स बुल्डेक्स लांच किया। पहले सत्र में इस इंडेक्स के 215.10 करोड़ रुपए मूल्य के 2,650 लॉट्स की ट्रेडिंग हुई। यह इंडेक्स ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को गोल्ड और सिल्वर डेरिवेटिव्स प्रॉडक्ट्स का एक कंप्लीट बास्केट मुहैया कराता है।

एमसीएक्स ने एक बयान में कहा कि बुल्डेक्स में गोल्ड का 70 फीसदी और सिल्वर का 30 फीसदी वेटेज होगा। यानी इस इंडेक्स का सौदा खरीदने वाले को एक ही प्रॉडक्ट से गोल्ड में 70 फीसदी और सिल्वर में 30 फीसदी एक्सपोजर मिल जाएगा। इससे एमएसएमई सेगमेंट में रिटेल ट्र्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को प्राइस रिस्क की हेजिंग करने के लिए सबसे उपयुक्त प्रॉडक्ट मिल गया है।

रिटेल इन्वेस्टर एक ही सौदे से पूरे बुलियन सेक्टर में करेंगे निवेश

एमसीएक्स के चेयरमैन सौरभ चंद्रा ने कहा कि बुल्डेक्स लांच होने से अब छोटे निवेशकों को गोल्ड और सिल्वर मार्केट का अलग-अलग विश्लेषण करने की जरूरत नहीं होगी। वे एक साथ पूरे बुलियन सेक्टर में निवेश कर पाएंगे। इसका कांट्रैक्ट कैश में सेटल होगा, इसलिए यह काफी सुविधाजनक है।

यह कैश सेटल्ड प्रॉडक्ट है

पहले से मौजूद प्रॉडक्ट्स से अलग बुल्डेक्स एक कैश सैटल्ड प्रॉडक्ट है। इस प्रॉडक्ट में म्यूचुअल फंड, पोर्टफोलियो मैनेजर, रत्न व आभूषण कंपनी जैसे संस्थागत निवेशकों की ओर से बहुत ज्यादा निवेश होने की संभावना है।

एमसीएक्स पर गोल्ड और सिल्वर के कई अलग-अलग कांट्रैक्ट की पहले से हो रही है ट्रेडिंग

अब तक इस एमसीएक्स पर 1 ग्राम वाला गोल्ड पेटल, 8 ग्राम वाला गोल्ड गिन्नी, 100 ग्राम वाला गोल्डमिनि और एक किलोग्राम वाला गोल्ड कांट्रैक्ट्स पहले से मौजूद था। इसी तरह से सिल्वर मिनि और सिल्वर 30 किलोग्राम कांट्र्रैक्ट्स की भी ट्रेडिंग बड़े पैमाने पर पहले से हो रही थी।

भारतीय बाजार अगस्त में भी विदेशी निवेशकों को लुभा रहा, एफपीआई ने 3 से 21 अगस्त के बीच 41,330 करोड़ रुपए लगाए

0

Related posts

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर रोक:विदेश में धन भेजकर वर्चुअल करेंसी में नहीं कर सकते हैं निवेश, ICICI बैंक का फैसला

News Blast

सेबी ने बेकॉन्स इंडस्ट्रीज के जीडीआर में नियमों का पालन नहीं करने पर दो लोगों पर 1.20 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई

News Blast

एफडी की तुलना में बेहतर लाभ दे रही हैं म्यूचूअल फंड की पेंशन फंड स्कीम, सालाना 10 प्रतिशत की दर से मिल रहा है रिटर्न

News Blast

टिप्पणी दें