May 6, 2024 : 4:16 PM
Breaking News
खेल

प्रिटी जिंटा बोलीं- 5 बार कोरोना टेस्ट कराने पर भी मुस्कुराती रही, लेकिन मयंक अग्रवाल के रन को शॉर्ट बताने पर दुख हुआ; सहवाग ने भी सवाल उठाए

  • Hindi News
  • Sports
  • Sehwag Has Questioned Mayank Agarwal’s Shot Of One Run: Kaif Said Small Mistakes Happen In Big Tournaments

दुबईएक घंटा पहले

मयंक अग्रवाल के सिंगल को शॉर्ट रन देने से, अंपायर नितिन मेनन की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। साफ दिख रहा है कि उनका बैट क्रीज के अंदर था। यह शॉर्ट रन तभी हो सकता था जब उनका बैट क्रीज के ठीक ऊपर होता।

  • 19 वें ओवर में मयंक अग्रवाल के एक रन को अंपायर नितिन मेनन ने शॉर्ट रन करार दिया था
  • पंजाब की टीम 158 रन का टारगेट का पीछा करते हुए आखिरी बॉल पर एक रन नहीं बना सकी, जिसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया

आईपीएल का दूसरा ही मैच रोमांचक रहा। रविवार को दुबई में खेले गए मैच मे दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब काे सुपर ओवर में हरा दिया। मैच के 19 वें ओवर में मयंक अग्रवाल के एक रन को अंपायर नितिन मेनन के शॉर्ट रन करार दिया था। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अंपायर नितिन मेनन के इस निर्णय को गलत बताया। मोहम्मद कैफ सहित अन्य क्रिकेटरों ने अपनी राय रखी है। इस मामले को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब ने मैच रेफरी से अपील भी।

सहवाग, कैफ और प्रिटी जिंटा ने क्या कहा

प्रिटी जिंटा ने ट्वीट कर कहा- 5 बार कोरोना टेस्ट कराने पर भी मुस्कुराती रही, लेकिन मयंक अग्रवाल के रन को शॉर्ट बताने पर दुख हुआ।

सहवाग ने ट्वीट में कहा- यह शॉर्ट रन नहीं था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा “मैं मैन ऑफ द मैच से खुश नहीं हूं। इसे शॉर्ट रन देने वाले अंपायर को मिलना चाहिए।”

पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर कहा- बड़े, बड़े टूर्नामेंट में छोटी-छोटी गलतियां होती रहती हैं।

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट कर कहा कि यह छोटा रन नहीं था। इसमें तकनीक का सहारा लेना चाहिए था। अगर किंग्स इलेवन पंजाब अंतिम चार में केवल 2 पॉइंट से नहीं पहुंच पाया तो क्या होगा?

19 वें ओवर में मयंक अग्रवाल के पहले रन को शॉर्ट रन करार दिया गया था

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 158 रन का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। 55 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। वहीं, ओपनर मयंक अग्रवाल एक छोर संभाले रखे। मैच के 19 वें में ओवर में मयंक अग्रवाल अपना पहला रन लेने के दौरान एक्सट्रा कवर के बाहर चले गए थे। फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने इसे शॉर्ट रन दे दिया। यह ओवर कगिसो रबाडा का आखिरी ओवर भी था।

सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हराया

वहीं पंजाब आखिरी बॉल पर एक रन नहीं बना सकी। जिसके कारण मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया। कगिसो रबाडा दिल्ली की जीत के हीरो रहे। उन्होंने सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट लिए। पंजाब ने सुपर ओवर में महज 2 रन बनाए, यह आईपीएल में सुपर ओवर का सबसे छोटा स्कोर था। दिल्ली ने 2 बॉल में ही 3 रन का टारगेट हासिल कर मैच जीत लिया।

मार्कस स्टोइनिस मैन ऑफ द मैच रहे, उन्होंने 53 रन बनाए

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 13 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत (31) और कप्तान श्रेयस अय्यर (39) ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की। आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 21 बॉल पर 53 रन की पारी खेलकर दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया। स्टोइनिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

0

Related posts

विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के बाद दिया ये ‘भावुक संदेश’

News Blast

Varanasi: गंगा की लहरों के बीच शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि, कटआउट के सामने दीपदान

News Blast

दो महीने बाद द.कोरिया में शुक्रवार से टूर्नामेंट शुरू होगा, गोल के बाद खिलाड़ी गले मिलकर जश्न नहीं मना पाएंगे

News Blast

टिप्पणी दें