April 19, 2024 : 8:54 AM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

Varanasi: गंगा की लहरों के बीच शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि, कटआउट के सामने दीपदान

 तुलसीघाट पर गंगा की लहरों के बीच शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि दी गई। शंकराचार्य के कटआउट के सामने लोगों ने दीपदान कर उनके कार्यों को याद किया।
तुलसीघाट पर शंकराचार्य को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

विस्तार

ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को बुधवार को वाराणसी में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गंगा तट से लेकर मुमुक्षु भवन तक आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शंकराचार्य को नमन करने के साथ ही वक्ताओं ने इसे अपूरणीय क्षति बताया। बुधवार शाम को तुलसीघाट पर गंगा की लहरों के बीच शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि दी गई। शंकराचार्य के कटआउट के सामने लोगों ने दीपदान कर उनके कार्यों को याद किया।

न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. विजयनाथ मिश्र ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की कमी हमेशा सनातन धर्म को महसूस होती रहेगी। इस दौरान वाचस्पति उपाध्याय, शैलेश, अजय कृष्ण चतुर्वेदी, शिव विश्वकर्मा उपस्थित रहे। अस्सी स्थित मुमुक्षु भवन में शिव काशी मंच की ओर से श्रद्धांजलि सभा में दंडी संन्यासियों व काशीवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

संस्कृति के संरक्षक थे स्वामी स्वरूपानंद

गणेश शिशु वाटिका जूनियर हाई स्कूल विद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी स्वरूपानंद महाराज स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही साथ हमारे धर्म एवं संस्कृति के संरक्षक थे। इस दौरान वीरेश्वर दातार, रामराज सिंह यादव, प्रवीण वसंत पटवर्धन एवं अर्चना श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Related posts

जस्टिस ने कहा- बॉबी के ऋषि-डिंपल की तरह लड़का-लड़की के घर से भागने के मामले बढ़ रहे, लेकिन असल जिंदगी में हैप्पी एंडिंग नहीं होती

News Blast

पुलिस चैकिंग में पकड़े गए अपराधी:जेल से बाहर निकलने के बाद भी नहीं सुधरे, पुलिस चैकिंग में पकड़े गए दो बदमाश

News Blast

RSMSSB Recruitment: राजस्थान में फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर की 1128 भर्तियां, 10वीं & 12वीं वाले कर सकते हैं अप्लाई

News Blast

टिप्पणी दें